हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी की 15 तेल मिलों पर चला प्रशासन का डंडा, कालाबाजारी की मिली थी शिकायत - दादरी सरसों तेल मिल छापेमारी

सरसों की कालाबजारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई. पांचों टीमों का गठन कर जिले की 15 तेल मिलों पर छापेमार कार्रवाई की गई.

charkhi dadri oil mills raid
चरखी दादरी की 15 तेल मिलों पर चला प्रशासन का डंडा

By

Published : Apr 4, 2021, 7:43 PM IST

चरखी दादरी: प्रदेश में रबी फसलों की सरकारी खरीद शुरू होने के साथ ही सरसों की कालाबाजार पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. डीसी राजेश जोगपाल द्वारा पांच टीमों का गठन कर तेल मिलों के निरीक्षण के निर्देश दिए गए.

डीसी रादेश जोगपाल के आदेशों पर टीमों ने जिलेभर की 15 तेल मिलों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए सरसों और तेल का स्टॉक सहित अन्य रिकॉर्ड की जांच की. टीमों की ओर से की गई कार्रवाई की रिपोर्ट 5 अप्रैल को डीसी को सौंपी जाएगी. जिस आधार पर प्रशासन आगामी कार्रवाई करेगा.

चरखी दादरी की 15 तेल मिलों पर चला प्रशासन का डंडा

ये भी पढ़िए:अब किसान खुद तय कर सकेंगे मंडी आने का दिन, सरकार ने बदल दिया ये नियम

बता दें कि सरकारी खरीद शुरू होने के साथ ही सरसों की कालाबाजारी की शिकायतें आनी शुरू हो गई थीं. जिले में तेल मिलों की ओर से मंडी से बाहर ही किसानों की सरसों खरीदकर मार्केट फीस और जीएसटी चारी की जा रही थी. जिस आधार पर डीसी राजेश जोगपाल ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीपीओ और अन्य प्रशासिनक अधिकारियों की अध्यक्षकता में पांच टीमों का गठन किया. टीम में खाद्य आपूर्ति, सेल्स टैक्स और मार्केट कमेटी के अधिकारियों को भी शामिल किया गया था.

ये भी पढ़िए:करनाल: गेट पास ना मिलन पर गुस्साए किसानों ने अनाज मंडी में दिया धरना, दफ्तर के बाहर ही उतारे गेंहू

डीसी के निर्देश अनुसार पांचों टीमों ने दादरी शहर, कनीना रोड, ढाणी रोड, झोझू और बाढड़ा क्षेत्रों में एक साथ बड़े स्तर पर छापेमारी की गई. जिलेभर में एकसाथ बड़े स्तर पर की गई छापेमारी कार्रवाई के दौरान तेल मिल मालिकों में हड़कंव मच गया. टीमों ने तेल मिलों में सरसों और तेल के स्टॉक और अन्य रिकॉर्ड जांच किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details