हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: राहगिरी कार्यक्रम में बच्चे झूमे, कोरोना वायरस को लेकर किया जागरूक - haryana news in hindi

राहगिरी कार्यक्रम की शुरूआत योग के साथ की गई. जिसमें दादरी की जनता के साथ महिलाओं ने भी योग किया. साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों के जागरूक किया गया.

चरखी दादरी
राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन हुआ

By

Published : Feb 2, 2020, 12:08 PM IST

चरखी दादरी: शहर के मुख्य रोज गार्डन पार्क के सामने राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. आम पब्लिक के साथ प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने जमकर मस्ती की. राहगीरी कार्यक्रम में जहां बच्चे और युवा मस्ती में सराबोर थे. वहीं बुजुर्ग और खासकर महिलाएं भी कार्यक्रम का लुत्फ उठाती दिखी.

रविवार की सुबह राहगिरी कार्यक्रम की शुरूआत योग के साथ की गई. जिसमें दादरी की जनता के साथ महिलाओं ने भी योग किया. वहीं राहगिरी के माध्यम से डॉक्टरों ने कोरोना वायरस और कैंसर को लेकर बच्चों, बड़ों को जागरूक किया. अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.

राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन हुआ, देखें वीडियो

'स्वास्थ्य का रखें ध्यान'

राहगीरी कार्यक्रम का उद्देश्य कि ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति पहुंचकर सुनहरी पलों का आनंद उठा सकें. इस दौरान बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम पेश कर अपनी प्रस्तुति दी. इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस ने रोड़ को भी डायवर्ट किया. वहीं डीएसपी शमशेर सिंह दहिया ने कहा कि जो जिंदगी शेष है, वही विशेष है को लेकर लोगों को जागरूक हो कर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए कहा.

कोरोना वायरस से बचने के लिए बांटे गए मास्क

वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच राहगिरी के माध्यम से तालमेल बनाने का कार्य किया है. इस तरह के कार्यक्रम से तनाव से मुक्ति मिलती है इसलिए इसमे हमें बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए.

वहीं लोगों ने भी कहा कि उनका संडे का दिन फंडे के रूप में बना है. कार्यक्रम में डीएसपी ने दादरी की जनता से कोरोना वायरस को रोकने, लोगों को जागरूक करने में सहभागिता देने का आह्वान किया. इस दौरान डीएसपी ने वायरस से बचाव के लिए मास्क भी बांटे. साथ ही अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.

ये भी पढ़े- कैथल: म्योली ड्रेन के पास सड़क हादसा, गाड़ी में सवार 6 युवकों की दर्दनाक मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details