हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

म्यूजिक, मस्ती और संडे, राहगिरी कार्यक्रम में जमकर झूमे दादरी के लोग - charkhi dadri news today

चरखी दादरी में रविवार को राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लोग जमकर थिरके. लोगों ने कई खेल खेले, महिलाओं ने मेंहदी लगाई इसके साथ ही स्टेज परफॉर्मेंस कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

rahgiri program in charkhi dadri

By

Published : Nov 24, 2019, 1:13 PM IST

चरखी दादरी: शहर के मुख्य रोज गार्डन पार्क के सामने राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रविवार के दिन आयोजित इस कार्यक्रम का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. लोग सुरीले गीतों पर जमकर थिरके, झूमे और मस्ती की. रोजमर्रा की जिंदगी में हुए तनाव के माहौल को कम करने के लिए लोगों ने जमकर राहगिरी कार्यक्रम का आनंद लिया.

लोगों ने उठाया कार्यक्रम का लुत्फ
इस कार्यक्रम में महिलाओं ने एक दूसरे को मेंहदी लगाई. वहीं युवा फुटबॉल, क्रिकेट आदि खेल खलते नजर आए. इस कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों ने भी स्टेज परफॉर्मेंस दी. क्या बच्चे, क्या नौजवान, क्या महिलाएं, क्या बुजुर्ग सभी इस कार्यक्रम में थिरकते नजर आए. सभी अपने अपने हिसाब से खेल खेले और जमकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया.

म्यूजिक, मस्ती और संडे, राहगिरी कार्यक्रम में जमकर झूमे दादरी के लोग, देखें वीडियो

बच्चों ने पेश की प्रस्तुति
इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य लोगों को तनाव भरी जिंदगी से मुक्ति दिलाना है. कार्यक्रम में लोग ज्यादा से ज्यादा पहुंचे सकें और सुनहरी पलों का आनंद उठा सकें इसके लिए बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम पेश कर अपनी प्रस्तुति दी. वहीं डीएसपी हेडक्वार्टर जोगेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच राहगिरी के माध्यम से तालमेल बनाने का कार्य किया है.

ये भी पढ़ें:- आज बहादुरगढ़ में रचा जाएगा इतिहास! 210 KM बिना रुके, बिना थके होगी तैराकी

प्रदूषण को रोकने की सहभागिता
इस तरह के कार्यक्रम से तनाव से मुक्ति मिलती है, इसलिए इसमे हमें बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए. वहीं लोगों ने भी कहा कि उनका संडे का दिन फंडे के रूप में मना है. कार्यक्रम के अंत में डीएसपी ने दादरी की जनता से वायु प्रदूषण को रोकने में सहभागिता देने का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details