हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में बारिश व ओलावृष्टि से रबी की फसलों को नुकसान, किसान चिंतित - बारिश व ओलावृष्टि से रबी फसल को नुकसान

जिलें में 2 दिन से खराब चल रहे मौसम ने बुधवार सुबह अचानक करवट बदली, तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से रबी की फसल को काफी नुकसान हुआ है.

rabi crops damaged due to rain and hail
दादरी में बारिश व ओलावृष्टि से रबी फसलों को नुकसान

By

Published : Nov 27, 2019, 11:10 PM IST

चरखी दाररी: पिछले 2 दिन से मौसम द्वारा लगातार खराब चल रहे मौसम ने बुधवार को मौसम ने अचानक करवट बदली. सुबह से हो रही हल्की-हल्की बारिश दोपहर बाद तेज हो गई. बारिश के साथ-साथ कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने के चलते रबी की फसल को काफी नुकसान हुआ है.

ओलावृष्टि से फसल बर्बाद
कई इलाकों में तो ओलावृष्टि के कारण फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. वहीं बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों सहित बस स्टैंड रोड, पुराना शहर, दिल्ली रोड पर पानी भरने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अचानक बारिश होने से गली में भारी मात्रा में पानी का जमा हो गया. बारिश के कारण नाले भी ओवरफ्लो हो गए.

दादरी में बारिश व ओलावृष्टि से रबी फसलों को नुकसान

मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनी
हरियाणा मौसम विभाग पहले ही प्रदेश और आसपास के इलाकों में 26 व 27 नवंबर को बारिश होने के आसार जताते हुए कहा था कि प्रदेश में 2 दिन बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश और तेज हवा चल सकती है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के वरिष्ठ IAS अशोक खेमका का फिर हुआ तबादला, ट्वीट कर निकाली भड़ास

ABOUT THE AUTHOR

...view details