चरखी दाररी: पिछले 2 दिन से मौसम द्वारा लगातार खराब चल रहे मौसम ने बुधवार को मौसम ने अचानक करवट बदली. सुबह से हो रही हल्की-हल्की बारिश दोपहर बाद तेज हो गई. बारिश के साथ-साथ कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने के चलते रबी की फसल को काफी नुकसान हुआ है.
ओलावृष्टि से फसल बर्बाद
कई इलाकों में तो ओलावृष्टि के कारण फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. वहीं बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों सहित बस स्टैंड रोड, पुराना शहर, दिल्ली रोड पर पानी भरने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अचानक बारिश होने से गली में भारी मात्रा में पानी का जमा हो गया. बारिश के कारण नाले भी ओवरफ्लो हो गए.