चरखी दादरी: शारीरिक शिक्षा संघ के आह्वान पर पीटीआई टीचरों ने शिक्षा कार्यालय के सामने अनशन कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर उन्हें बेघर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे और इसे जन आंदोलन का रूप देंगे. साथ ही अल्टीमेटम दिया कि 15 जून से जिला स्तर पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू करेंगे.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा सरकार द्वारा साल 2010 में लगाए पीटीआई टीचरों की भर्ती को रद्द कर कार्यभार मुक्त कर दिया गया. जिसको लेकर शारीरिक शिक्षा संघ के आह्वान पर हटाए गए पीटीआई टीचरों ने शिक्षा विभाग कार्यालय के समक्ष धरना देते हुए अनशन कर विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष सज्जन शर्मा ने कहा कि सरकार ने उनको हटाकर घर से बेघर कर दिया. ऐसे में उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट आ गया है. अधिकांश टीचरों की उम्र भी 50 के पार हो गई है. उन्होंने सरकार से वापस नौकरी पर लेने की मांग की. साथ ही कहा कि अगर सरकार ने उनको नौकरी पर नहीं लिया तो 15 जून से जिला स्तर पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू करते हुए जन आंदोलन का रूप देंगे.
इसके अलावा शारीरिक संघ बरोदा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगा और सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में लोगों को अवगत करवाएगा. इस दौरान कई कर्मचारी संगठनों ने उनको समर्थन दिया और आंदोलन में हर सहयोग देने का आश्वासन दिया.