हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरीः पदोन्नति में आरक्षण पर भारत बंद, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

भारत आर्मी एकता मिशन सहित कई संगठनों ने एकजुट होते हुए भारत बंद के समर्थन में रोष जताया. मिशन के प्रभारी जितेंद्र दहिया और दलित नेता जसवंत कलियाणा की अगुवाई में रोज गार्डन में मीटिंग की और एससी-एसटी पदोन्नति में आरक्षण से छेड़छाड़ का विरोध किया.

protests over Bharat bandh in charkhi dadri
भारत बंद को लेकर रोष प्रदर्शन किया

By

Published : Feb 23, 2020, 4:15 PM IST

चरखी दादरी: भीम आर्मी के आह्वान पर विभिन्न संगठनों ने एससी-एसटी पदोन्नति में आरक्षण से छेड़छाड़ के विरोध में भारत बंद का समर्थन किया. इस दौरान मीटिंग करते हुए बड़े आंदोलन का अल्टीमेटम दिया गया. साथ ही दादरी की सड़कों पर रोष प्रदर्शन करते हुए काफी बवाल काटा.

पदोन्नति में आरक्षण पर भारत बंद, देखें वीडियो

संगठनों ने एसडीएम को राष्ट्रपति और पीएम के नाम ज्ञापन सौंप कर एससी-एसटी पदोन्नति में आरक्षण मामले को वापस लेने की मांग की. हालांकि भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबध किए गए थे.

भारत आर्मी एकता मिशन सहित कई संगठनों ने एकजुट होते हुए भारत बंद के समर्थन में रोष जताया. मिशन के प्रभारी जितेंद्र दहिया और दलित नेता जसवंत कलियाणा की अगुवाई में रोज गार्डन में मीटिंग की और एससी-एसटी पदोन्नति में आरक्षण से छेड़छाड़ का विरोध किया.

मीटिंग के बाद बस स्टैंड, रोहतक चौक होते हुए अंबेडकर चौक पर रोष जताया और बवाल काटा. हालांकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस के पुख्ता प्रबंध थे. वहीं प्रशासन द्वारा ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए थे.

दलित नेताओं ने कहा कि एससी-एसटी पदोन्नति में आरक्षण से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस मामले को सरकार द्वारा कोर्ट के माध्यम से वापस लिया जाए. अन्यथा दलित संगठन एकजुट होते हुए बड़ा आंदोलन करेंगे. दलित संगठनों द्वारा एसडीएम संदीप अग्रवाल को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

ये भी पढ़ें-करप्शन पर सीएम की खरी-खरी,'हरियाणा में न भ्रष्टाचार रहेगा और ना ही भ्रष्टाचारी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details