हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ओवरलोडिंग मामला: CBI जांच को लेकर सामाजिक संगठनों ने किया प्रदर्शन

सोमवार को ओवरलोडिंग मामले की सीबीआई जांच को लेकर सामाजिक संगठनों ने रोष प्रदर्शन किया. सामाजिक संगठनों ने मांग की अगर ओवरलोडिंग मामले की सीबीआई से जांच नहीं करवाई गई, तो इस मामले को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

By

Published : Jul 22, 2019, 8:21 PM IST

सामाजिक संगठनों ने किया प्रदर्शन

चरखी दादरी: पिछले लंबे समय से हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों सहित चरखी दादरी जिले में ओवरलोडिंग से हो रही अवैध वसूली के मामले की सीबीआई जांच के लिए अनेक संगठनों द्वारा लगातार मुहिम चलाई जा रही है.

इसी कड़ी में सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने दादरी में पूर्व सीएपीएस और कांग्रेस प्रवक्ता रणसिंह मान की अगुवाई में रोष प्रदर्शन करते हुए सीबीआई से जांच करवाने की मांग की. प्रदर्शन करते जा रहे लोगों को पुलिस ने बीच रास्ते में ही बैरिकेटस लगाकर रोक दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

रोकने पर प्रदर्शनकारियों ने बीच सड़क पर बैठकर धरना देते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि अगर मामले की जांच सीबीआई से नहीं करवाई गई तो बड़ा आंदोलन करेंगे.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने सीबीआई जांच को लेकर भी सरकार को पत्र लिखा था, लेकिन ये मात्र औपचारिकताएं ही की गई. ओवरलोडिंग के मामले को प्रदेश सरकार दबाना चाहती है और अपने लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details