चरखी दादरी: पिछले लंबे समय से हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों सहित चरखी दादरी जिले में ओवरलोडिंग से हो रही अवैध वसूली के मामले की सीबीआई जांच के लिए अनेक संगठनों द्वारा लगातार मुहिम चलाई जा रही है.
इसी कड़ी में सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने दादरी में पूर्व सीएपीएस और कांग्रेस प्रवक्ता रणसिंह मान की अगुवाई में रोष प्रदर्शन करते हुए सीबीआई से जांच करवाने की मांग की. प्रदर्शन करते जा रहे लोगों को पुलिस ने बीच रास्ते में ही बैरिकेटस लगाकर रोक दिया.