चरखी दादरी:कोविड काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग में लगाए एनएचएम के अस्थाई कर्मचारियों को हटा दिया गया है. ये कर्मचारी नागरिक अस्पताल में नियुक्त थे और निजी कंपनी के माध्यम से लगे हुए थे. हटाए गए कर्मचारियों ने बुधवार को बहाल करने की मांग को लेकर सिविल अस्पताल में धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया. साथ ही निर्णय लिया कि अगर उनकी नौकरी बहाल नहीं की तो बड़ा आंदोलन शुरू करते हुए प्रदेश स्तरीय आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.
स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग के तहत लगे 36 कर्मचारियों को 31 मार्च से हटाते हुए घर भेज दिया गया था. यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से जिले में सैंपलिग का काम ठप पड़ा है. उधर कर्मचारियों ने हटाने के आदेशों के विरोध में सर्व कर्मचारी संघ तथा स्वास्थ्य विभाग के ठेका कर्मचारियों के बैनर तले एकत्रित होकर रोष प्रदर्शन किया और कर्मचारियों के साथ अन्याय नहीं होने को लेकर मंथन किया. बाद में अस्पताल परिसर में धरना देते हुए रोष प्रदर्शन कर सरकार से नौकरी बहाली की मांग की.