हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बढ़ेगी ट्रॉमा सेंटर की संख्या, जल्द हरियाणा सरकार केंद्र सरकार को भेजेगी प्रस्ताव

कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि हरियाणा सरकार जल्द ही ट्रॉमा सेंटर की संख्या बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजेगी.

हरियाणा में बढ़ेगी ट्रॉमा सेंटर की संख्या, जल्द हरियाणा सरकार केंद्र सरकार को भेजेगी प्रस्ताव

By

Published : Jul 9, 2019, 6:15 PM IST

चंडीगढ: सड़क हादसों में कमी लाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट काउंसिल की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि हरियाणा में ट्रॉमा सेंटर की संख्या को बढ़ाकर 11 किया जाएगा.

क्लिक कर सुने क्या बोले परिवहन मंत्री ?

प्रदेश में बढ़ेगी ट्रॉमा सेंटर की संख्या
फैसले की जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए हेल्थ सेक्टर का भी बड़ा रोल होता है. अगर सही वक्त में घायलों का इलाज हो जाए तो उनकी जान बचाई जा सकती है. परिवहन मंत्री ने बताया कि हरियाणा में अभी 7 ट्रॉमा सेंटर है. जिनकी संख्या बढ़ाने पर सरकार विचार कर रही है.

ये भी पढ़े:भिवानी: छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़! योग्य होने के बाद भी मेरिट लिस्ट में नहीं आया नाम

जल्द केंद्र सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव
कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार जल्द ही ट्रॉमा सेंटर की संख्या बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजेगी. इसके अलावा सरकार ने प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में भी ट्रामा सेंटर खोलने के लिए अब तक तीन समझौते किए हैं. जिन्हें भविष्य में बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details