चरखी दादरी: पहली से आठवीं कक्षा तक स्कूल बंद करने के विरोध में निजी स्कूल संचालकों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया और सरकार के आदेशों के विरोध में रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने डीईओ जेपी सभ्रवाल को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए स्कूलों को खोलने की मांग की.
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के आह्वान पर जिलाध्यक्ष सुरेश सांगवान की अगुवाई में निजी स्कूल संचालक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष एकजुट हुए. यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और डीईओ कार्यालय का घेराव किया. स्कूल संचालकों ने सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि वे सरकार की एडवाइजरी अनुसार कोरोना को ध्यान में रखते हुए स्कूल खोल रहे हैं.
ये पढ़ें-जानें प्रदेश में स्कूल खोलने के मुद्दे पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और निजी स्कूल संगठन की बैठक में क्या हुआ?
स्कूल बंद होने से बच्चों का भविष्य खराब होगा और स्कूल संचालकों को काफी आर्थिक नुकसान होगा. अगर कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है तो सरकारी कार्यालयों और सरकार को होने वाली इनकम कंपनियों को बंद करवाएं. निजी स्कूल संचालक एकजुट हैं और वे अपने स्कूलों को खोलेंगे. इस दौरान स्कूल संचालकों ने डीईओ को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.
जिलाध्यक्ष सुरेश सांगवान ने बताया कि सरकार द्वारा मनमानी तरीके से आदेश थोपे जा रहे हैं. स्कूल बंद होने से उन्हें काफी नुकसान होगा. पहली से आठवीं के बच्चों के अवकाश करने से कोरोना पर अंकुश नहीं लग सकता. अगर सरकार ने अपने निर्णय वापिस नहीं लिए तो प्रदेशभर के निजी स्कूल संचालकों द्वारा शिक्षा बोर्ड का घेराव किया जाएगा.
ये पढ़ें-जींद में प्राइवेट स्कूल खोलने वालों पर प्रशासन सख्त, मिलेगी अब ये सजा