चरखी दादरी: संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य, स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने डिप्टी सीएम को कहा कि वे देवीलाल के वंशज और किसान बेटा मानते हैं तो कुर्सी का लालच छोड़ दें. वरना किसान उन्हें पूरी उम्र गद्दार कहेंगे और उनकी राजनीति की दुकान बंद कर देंगे. अब भी दुष्यंत के लिए 10 दिन का मौका है क्योंकि गणतंत्र दिवस पर इतिहासिक लोकतांत्रिक आंदोलन की शुरूआत होगी.
योगेंद्र यादव ने कहा कि किसान वार्ताओं में केंद्र सरकार कोई समाधान नहीं करना चाहती, सिर्फ सुप्रीम कोर्ट को दिखाने और अपना रिकार्ड एकजुट करने के लिए इस तरह के ढकोसले कर रही है. कृषि कानूनों को रद्द करने और किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी को अपना अहंकार त्यागकर आगे आना होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो किसान आंदोलन देश की राजनीति में हलचल पैदा कर देगा.