हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग कितना अलर्ट? चरखी दादरी में गर्भवती महिला ने तोड़ा दम - गर्भवती महिला

सूबे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू की रोकथाम के सारे प्रयास बेअसर साबित हो रहे हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को स्वाइन फ्लू के चलते कई तरह के दिशा निर्देश दिए हुए हैं. उसके बावजूद ना जाने कितने लोग इस बिमारी का शिकार हो रहे हैं.

दादरी में गर्भवती महिला की मौत

By

Published : Feb 13, 2019, 10:59 PM IST

चरखी दादरीः दादरी में स्वाईन फ्लू के चलते एक गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं. स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद भी स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है. सुविधाओं और जागरूकता के अभाव में चरखी दादरी जिले में स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

अब तक 2 लोगों की मौत की हुई पुष्टि
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक यहां 24 मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं एक महीने के दौरान जिले में कुल चार लोगों की मौत हुई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक दो मरीजों की स्वाइन फ्लू से मौत की पुष्टि की है. ताजा मामला दादरी से सामने आया है जहां रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन एक गर्भवती महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई.

दादरी में गर्भवती महिला की मौत

अस्पताल प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप
मृतक के परिजनों का कहना है कि पीजीआई में टेस्ट के नाम पर उनसे पैसे लिए गए हैं. हालांकि स्वाइन फ्लू से गर्भवती महिला की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को गांव बिजना में मृतका के घर जाकर परिजनों का चेकअप किया और पूरे मामले की जानकारी ली.

स्वास्थ्य विभाग कितना अलर्ट?
लगातार स्वाइन फ्लू के केसों की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा है. मिली जानकारी के अनुसार पहले से ही जारी अलर्ट को लेकर विभाग द्वारा एहतियाती उपाय शुरू कर दिए गए हैं. विशेष टीमों द्वारा पोजिटिव मरीजों व उनके परिजनों को दवाइयां दी जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details