हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: बिजलीकर्मियों ने मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, ब्लैकआउट की दी चेतावनी - protest in charkhi dadri

चरखी दादरी में बिजली कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अभियंता ऑफिस के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया और मांगे के एवज में राष्ट्रव्यापी हड़ताल व ब्लैक आउट करने की चेतावनी भी दी है.

power workers protest in charkhi dadri
चरखी दादरी में बिजली कर्मियों ने मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्श

By

Published : Dec 28, 2019, 4:31 PM IST

चरखी दादरी: शहर में बिजली कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अभियंता कार्यालय के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि हम पिछले 6 महीनों से सरकार से मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार हमारी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. जिसके कारण हम लोगों ने मजबूर होकर प्रदर्शन किया है.

मांगों को नहीं सुन रही सरकार
हरियाणा बिजली वर्कर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार बिजली कर्मचारियों ने निगम कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर मीटिंग की. उनका कहना है कि बार-बार उच्चधिकारियों व सरकार को अवगत करवाने के बाद भी हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. बिजली कर्मचारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार कर्मचारी चुप नहीं बैठेंगे और आने वाली 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होते हुए विरोध करेंगे.

चरखी दादरी में बिजली कर्मियों ने मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

ब्लैक आउट करने की चेतावनी
वहीं प्रदेशाध्यक्ष के अनुसार सरकार कर्मियों की मांगों को अनदेखा कर रही है. जिसके बाद कर्मचारियों ने एकजुट होकर आंदोलन करने का फैसला किया है और 8 जनवरी को निगम के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी तो इस दौरान बिजली का ब्लैक आउट भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें:2019 की सुर्खियां : नागरिकता संशोधन कानून पर मचा संग्राम

ABOUT THE AUTHOR

...view details