हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ बिजलीकर्मियों का प्रदर्शन - चरखी दादरी बिजली विभाग कर्मचारी प्रदर्शन

चरखी दादरी में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. कर्मचारी ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

power department workers protest charkhi dadri
चरखी दादरी में ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ बिजलीकर्मियों का प्रदर्शन

By

Published : Jan 6, 2021, 9:16 AM IST

चरखी दादरी: ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी सहित कई मांगों को लेकर बिजली कर्मियों ने दूसरे दिन निगम कार्यालय में धरना देकर रोष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में जिलेभर की सभी यूनिटों के कर्मचारियों ने अल्टीमेटम दिया कि जब तक ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी वापस या बदलाव नहीं किया जाएगा वो प्रदर्शन जारी रखेंगे.

बिजली कर्मचारी यूनियन नेता राकेश शर्मा और केंद्रीय कमेटी सचिव राजकुमार सांगवान की अगुवाई में बिजली कर्मचारी मंगलवार को निगम के कार्यकारी अभियंता कार्यालय में एकजुट हुए और मांगों को लेकर दूसरे दिन भी धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि निगम की ट्रांसफर पॉलिसी पूरी तरह से कर्मचारी विरोधी है. सरकार तबादला नीति में बदलाव लाते हुए कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही है.

ये भी पढ़िए:SHO ने बिजनेसमैन को अगवा कर मांगी 1 करोड़ की रिश्वत, 57 लाख रुपये के साथ हुआ फरार

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगे उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. इसके साथ ही कर्मचारियों ने उग्र आंदोलन की भी चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्रीय कमेटी के आदेश अनुसार धरना जारी रहेगा और आने वाले वक्त में बड़ा आंदोलन भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details