चरखी दादरी: अमेरिकी 'चिकेन लेग पीस' की भारतीय बाजारों में आमद की आशंका से घरेलू पोल्ट्री उद्योग में जबर्दस्त घबराहट है. इसे लेकर जिला के पोल्ट्री फार्म मालिकों ने रोष प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखकर अपनी मुश्किलें गिनाई हैं.
उनका कहना है कि अमेरिकी दबाव में अगर घरेलू बाजारों के दरवाजे खुले तो ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों लोगों को रोजगार देने वाला ये उद्योग बड़े संकट में आ जाएगा.ऐसे में एक्साइज ड्यूटी को घटाने की बजाए 100 फीसदी ही रखा जाए.
दादरी के रोज गार्डन में जिला के पोल्ट्री फार्म मालिकों की मीटिंग बबलू कासनी व ऋषि साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान पोल्ट्री फार्म मालिकों ने प्रदर्शन कर रोष जताया कि इंपोर्ट ड्यूटी कम की जा रही है.