हरियाणा

haryana

हरियाणा विधानसभा चुनाव: चरखी दादरी में मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी

By

Published : Oct 20, 2019, 3:26 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत चरखी दादरी में डीसी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देकर पोलिंग स्टेशन की ओर रवाना किया, लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की गई है.

कर्मचारियों को ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी देते अधिकारी

चरखी दादरी: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सोमवार को होने वाले मतदान के लिए चरखी दादरी जिले में डीसी व जिला निर्वाचन अधिकारी की दिशा-निर्देश अनुसार कर्मचारियों को ईवीएम व वीवीपैट मशीन देने से पूर्व, मशीन चलाना से लेकर व खराब होने की स्थिति में निर्वाचन अधिकारी को सूचना देकर दूसरी मशीन को सुचारू रूप से चलने के लिए प्रशिक्षण देकर पोलिंग स्टेशन की ओर रवाना किया गया.

कुल मतदाता
चरखी-दादरी में की दोनों विधानसभाओं में 3 लाख 81 हजार 862 मतदाता हैं, दादरी विधानसभा में 1 लाख 93 हजार 899 और बाढड़ा विधानसभा में 1 लाख 87 हजार 862 मतदाता हैं.
जिले में सर्विस वोटरों की संख्या 8137 है, जिसमें 7920 पुरूष व 217 महिला शामिल हैं.

चरखी दादरी में 471 बूथों पर होगा मतदान

मतदान केंद्र
दादरी विधानसभा में 139 भवनों में 232 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं विधानसभा सीट बाढड़ा में 167 स्थानों पर 239 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिले में कुल 471 मतदान केंद्र बनाए गए है.

किसी भी प्रलोभन में ना आएं मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला के सभी मतदाताओं को अपील की है कि मतदाता किसी भी प्रकार के लोभ में आकर या किसी के दबाव में आकर वोट न करें और प्रत्येक मतदाता अपना वोट जरूर डालें और भारत के लोकतंत्र को मजबूत करें.

दादरी विधानसभा सीट

दादरी सीट से बीजेपी ने रेसलर बबीता फोगाट को उतारकर इस सीट को हाई प्रोफाइल बना दिया है. जबकि इस सीट पर कांग्रेस से पूर्व विधायक नृपेंद्र सांगवान, जेजेपी से पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान मैदान में उतरे हैं. इनेलो ने अपने मौजूदा विधायक राजदीप पर ही दांव लगाया है.

बाढड़ा विधानसभा सीट

बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में दो राज घराने मैदान में आने से हॉट सीट बन गई है. यहां से पूर्व सीएम बंसीलाल के बेटे रणबीर महेंद्रा कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व सीएम देवीलाल की बहू नैना चौटाला जेजेपी से मैदान में हैं तो बीजेपी ने पहली बार जीतकर आए विधायक सुखविंद्र मांढी पर फिर से दांव खेला है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा विधानसभा चुनाव: 130 केंद्रीय सुरक्षा कंपनियों के साथ 57 हजार पुलिस कर्मी तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details