हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दादरी में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पुलिस ने बनाया सुरक्षा प्लान - लॉकडाउन में सख्त चरखी दादरी पुलिस

चरखी दादरी जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पुलिस ने सुरक्षा का प्लान तैयार किया है. इसी को लेकर रोहतक रेंज के आईजी संदीप खिरवार ने जिले के सभी पुलिस नाकों का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को खास दिशा निर्देश दिए.

police strict for lockdown in Charkhi Dadri of haryana
police strict for lockdown in Charkhi Dadri of haryana

By

Published : Apr 6, 2020, 5:41 PM IST

चरखी दादरी:जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पुलिस ने सुरक्षा का नया प्लान तैयार किया है. जिलेभर में संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों की विशेष भूमिका रहेगी. सभी सील किए गए क्षेत्रों सहित अन्य पुलिस नाकों पर पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा.

दरअसल, रोहतक रेंज के आईजी संदीप खिरवार ने जिले के सभी पुलिस नाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को खास दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कदम से कदम मिलाकर साथ चल रही है.

police strict for lockdown in Charkhi Dadri of haryana

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री की अपील पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जलाए दीप

आमजन को जागरूक करने और लॉकडाउन के दौरान बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों को रोकने के लिए पुलिस नई प्लान अनुसार काम कर रही है.

वहीं, कोरोना को देखते हुए पुलिस कर्मचारियों को पुख्ता सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं. आईजी ने एसपी बलवान राणा के साथ मिलकर जिलेभर में पुलिस नाकों का निरीक्षण किया. साथ ही लाकडाउन को लेकर पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें:पीएम की अपील पर पूरा देश एक, 9 बजे 9 मिनट तक जगमग हुआ पूरा प्रदेश!

ABOUT THE AUTHOR

...view details