चरखी दादरी: देश और प्रदेश में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. ताजा मामला चरखी दादरी से सामने आया है. जहां बेखौफ लोग बिना मास्क के सड़कों पर घूमते दिखाई दिए. जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा बिना मास्क पहने घर से निकलने वालों के खिलाफ चालान अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस द्वारा मास्क नहीं लगाने वालों के चालान काटे गए.
पुलिस प्रशासन ने साथ ही शहर में बिना मास्क पहुंचे लोगों को मास्क खरीदवाकर लगवाए और वार्निंग देकर छोड़ दिया. कोरोना के कहर को देखते हुए पुलिस प्रशासन लंबे समय से लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक कर रही है. इसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं. जिसके चलते पुलिस ने चालान अभियान चलाया और बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान किए.