हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में मास्क नहीं लगाने वालों के किए गए चालान - Charkhi Dadri without mask challan

चरखी दादरी में मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा चालान अभियान चलाया गया और लोगों के चालान किए गए. इस दौरान पुलिस द्वारा लोगों से मास्क पहनने की अपील भी की गई.

Charkhi Dadri without mask challan
चरखी दादरी में मास्क नहीं लगाने वालों के किए गए चालान

By

Published : Jul 10, 2020, 3:06 PM IST

चरखी दादरी: देश और प्रदेश में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. ताजा मामला चरखी दादरी से सामने आया है. जहां बेखौफ लोग बिना मास्क के सड़कों पर घूमते दिखाई दिए. जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा बिना मास्क पहने घर से निकलने वालों के खिलाफ चालान अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस द्वारा मास्क नहीं लगाने वालों के चालान काटे गए.

पुलिस प्रशासन ने साथ ही शहर में बिना मास्क पहुंचे लोगों को मास्क खरीदवाकर लगवाए और वार्निंग देकर छोड़ दिया. कोरोना के कहर को देखते हुए पुलिस प्रशासन लंबे समय से लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक कर रही है. इसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं. जिसके चलते पुलिस ने चालान अभियान चलाया और बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान किए.

चरखी दादरी में मास्क नहीं लगाने वालों के किए गए चालान

ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सरकार ने मास्क अनिवार्य किया हुआ है. वहीं मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ 500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया है. उन्होंने बताया कि पिछले लंबे समय से पुलिस द्वारा लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है. इसके बावजूद भी लोग मामने को तैयार नहीं हैं.

ये भी पढ़िए:कानपुर शूटआउट : गैंगस्टर विकास दुबे मुठभेड़ में ढेर, यूपी एसटीएफ ने की कार्रवाई

उन्होंने बताया कि मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ चालान अभियान चलाया गया है. जो लोग बिना मास्क के सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं उनके चालान किए जा रहे हैं. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इस दौरान उन्होंने लोगों से मास्क लगाने की अपील भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details