हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: फोगाट खाप ने की हाथरस कांड में दोषियों को सजा देने की मांग - dadri phogat khap hathras case

हाथरस कांड को लेकर दादरी में फोगाट खाप ने बैठक का आयोजन किया. फोगाट खाप ने भी हाथरस कांड में दोषियों को सजा दिलाने के लिए दलित समाज द्वारा जारी आंदोलन का समर्थन करने का फैसला लिया है.

charkhi dadri khap meeting
charkhi dadri khap meeting

By

Published : Oct 3, 2020, 3:10 PM IST

चरखी दादरी: हाथरस कांड के बाद से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी हैं. हर शहर हर जिले में लोग सड़कों पर उतरकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में फोगाट खाप ने भी हाथरस कांड में दोषियों को सजा दिलाने के लिए दलित समाज द्वारा जारी आंदोलन का समर्थन करने का फैसला लिया.

खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में दादरी के स्वामी दयाल धाम पर कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में खाप पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करते हुए हाथरस कांड की निंदा की और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए खाप का समर्थन दिया.

फोगाट खाप ने की हाथरस कांड में दोषियों को सजा देने की मांग, देखें वीडियो

'सरकार ले मामले में कड़ा संज्ञान'

मीटिंग के बाद खाप प्रधान ने बताया कि दलित समाज द्वारा हाथरस कांड के विरोध में किया जा रहा आंदोलन सही है. सरकार और प्रशासन को इस मामले में कड़ा संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो फौगाट खाप पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए साथ हैं. साथ ही दलित समाज के साथ मिलकर आंदोलन में सहयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें-भिवानी में लंबित ट्यूबवैल कनेक्शन 31 अक्टूबर तक जारी किए जाएं- कृषि मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details