चरखी दादरी: हाथरस कांड के बाद से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी हैं. हर शहर हर जिले में लोग सड़कों पर उतरकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में फोगाट खाप ने भी हाथरस कांड में दोषियों को सजा दिलाने के लिए दलित समाज द्वारा जारी आंदोलन का समर्थन करने का फैसला लिया.
खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में दादरी के स्वामी दयाल धाम पर कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में खाप पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करते हुए हाथरस कांड की निंदा की और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए खाप का समर्थन दिया.