चरखी दादरी:फोगाट खाप की सर्वजातीय पंचायत ने फैसला लिया कि किसानों के साथ इस समय हो अन्याय हो रहा है. ऐसे हालातों में साथ नहीं देने वालों का सामाजिक बहिष्कार के साथ-साथ हुक्का पानी बंद किया जाएगा. खाप ने सर्वसम्मति से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, सांसद धर्मबीर सिंह और चेयरमैन राजदीप फोगाट का बहिष्कार करने का फैसला लिया.
खाप ने ये भी फैसला लिया कि शनिवार को हजारों किसान गाजीपुर बार्डर के लिए कूच करेंगे. इसके अलावा खाप ने जिले की दूसरी खापों को भी नसीहत देते हुए सख्त निर्णय लेने की बात कही है. बता दें, खाप की सर्वजातीय पंचायत दादरी के स्वामी दयाल धाम पर खाप प्रधान बलवंत फोगाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
ये भी पढे़ं-सोनीपत: खाप पंचायतों के समर्थन के बाद किसानों का जत्था पहुंचा सिंघु बॉर्डर