हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'पानीपत' विवाद: अब फौगाट खाप ने खोला फिल्म के खिलाफ मोर्चा, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

प्रदेश भर में पानीपत फिल्म का विरोध जारी है. जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है तो कहीं चलती फिल्म को सिनेमाघरों से उतरवाया जा रहा है. इसी कड़ी में फौगाट खाप ने भी फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

phogat khaap protest against panipat film
अब फौगाट खाप ने खोला फिल्म के खिलाफ मोर्चा

By

Published : Dec 10, 2019, 3:26 PM IST

चरखी दादरी: पानीपत फिल्म में महाराजा सूरजमल से संबंधित चरित्र को गलत तरीके से दिखाने पर देशभर में बवाल जारी है. महाराज सूरजमल के वंशज और कई खापों ने इस फिल्म का विरोध किया है. इसी कड़ी में अब फौगाट खाप 19 ने भी पानीपत फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

पानीपत फिल्म के खिलाफ फौगाट खाप
वहीं दादरी में भी फौगाट खाप 19 ने फिल्म में महाराजा सूरजमल के बारे में इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए फिल्म का विरोध किया. खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में दादरी के स्वामी दयाल धाम में मीटिंग की गई.

फौगाट खाप ने खोला फिल्म के खिलाफ मोर्चा

मीटिंग में सर्वसम्मति से फैसला लिया कि खाप पानीपत फिल्म का विरोध करेगी. खाप ने सरकार से फिल्म निर्माता के खिलाफ कार्रवाई करने और महाराज सूरजमल के गलत इतिहास को फिल्म से हटाने की मांग की है.

ये भी पढ़िए:जानिए महाराजा सूरजमल का असल इतिहास, जिस वजह से पानीपत फिल्म पर मचा है बवाल

खाप ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

फौगाट खाप 19 की पंचायत ने कड़ा रूख अपनाते हुए तुरंत प्रभाव से फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है. खाप ने निर्णय लिया है कि अगर फिल्म पर रोक नहीं लगाई तो शीघ्र ही सर्वखापों की पंचायत बुलाकर बड़े आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा. खाप पदाधिकारियों ने इस संबंध में राष्ट्रपति, पीएम और सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन भी सौंपा.

ये भी पढ़िए:नाइजीरिया के पास 18 भारतीयों समेत समुद्री जहाज का अपहरण, महेंद्रगढ़ का युवक भी शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details