चंडीगढ़: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का सिलसिला जारी है. सोमवार को फिर इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई. आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में 0.8 पैसे का इजाफा हुआ है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, हरियाणा में पेट्रोल 106.21 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया (Petrol Diesel Price In Haryana) है. जबकि डीजल 97.43 रुपये प्रतिलीटर बिक रहा है. बता दें कि पिछले एक हफ्ते से से ही पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार मामूली उतार चढ़ाव बना हुआ है.
भारतीय तेल कंपनियों ने 7 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमशः 30 और 32 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की थी. उसके बाद से इनके रेट लगातार कम ज्यादा हो रहे हैं. बात अगर राष्ट्रीय बाजार की करें तो 20 दिनों से पेट्रोल-डीजल के भाव भले ही स्थिर हैं लेकिन इनकी कीमतें उच्च स्तर पर बनी हुई हैं. इस वजह से बाजार में महंगाई भी चरम पर है.
हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में 8 अप्रैल के बाद से तेल की कीमतों (Petrol Diesel price in Chandigarh) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सोमवार को चंडीगढ़ में पेट्रोल 104.74 रुपये जबकि डीजल 90.83 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. इसके अलावा सबसे महंगे पेट्रोल- डीजल का भाव रखने वाले शहर सिरसा में पेट्रोल की कीमत 107.48 रुपये और डीजल का भाव 98.67 पहुंच गई है. इसी तरह गुरुग्राम में पेट्रोल का भाव 105.56 रुपए और डीजल का भाव 96.81 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.