हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में जलभराव से नाराज लोगों ने पानी में ही दिया धरना, किया प्रदर्शन - चरखी दादरी पानी में धरना

कई दिनों से हो रही बारिश के (haryana heavy rain) बाद चरखी दादरी जिले में जगह-जगह जलभराव (charkhi dadri waterlogging) हो गया है. बारिश के इस पानी की निकासी न होने से नाराज शहरवासियों ने रविवार को पानी में बैठकर ही धरना शुरू कर दिया.

charkhi dadri dharna in water
charkhi dadri waterlogging

By

Published : Aug 1, 2021, 10:49 PM IST

चरखी दादरी:हरियाणा में कई दिनों से हो रही तेज बारिश के बाद कई जिलों में जलभराव (haryana waterlogging) की समस्या देखने को मिली. चरखी दादरी जिले में भी बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हो गया. जिसके बाद अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. दादरी शहर में सीवरेज एवं पेयजल की समस्या, और पानी निकासी न होने के लिए धरना दिया गया. प्रशासन द्वारा बार-बार आश्वासन देने के बाद भी प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं होने से खफा शहरवासियों ने लाला लाजपत राय चौक पर पानी में ही धरना दिया (haryana dharna in water) व मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.

इस दौरान प्रशानिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पानी निकासी को लेकर चर्चा की, लेकिन प्रशासन के रवैये से लोग असंतुष्ट दिखाई दिये. कई बार समाधान के आश्वासन देने के बावजूद समस्या हल नहीं होने पर नगरवासिायों ने शहर के लाला लाजपत राय चौक पर पानी में ही खड़े होकर प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.

पानी में ही धरने पर बैठे लोग

ये भी पढ़ें-पलवल में बारिश के बाद बने बाढ़ जैसे हालात, डूबा हुआ है पूरा शहर, देखें तस्वीरें

नगर व्यापार मंडल के कार्यकारी प्रधान रविंद्र गुप्ता ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने खुद माना था कि शहर में जलभराव की समस्या बनी हुई है. पूरे शहर में सीवरेज एवं पेयजल की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. पहले की तरह ही घरों में पीने का पानी सीवरेज मिक्स होकर आ रहा है. बार-बार आश्वासन देने और जनआंदोलन की शुरुआत करने पर भी प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है. इस समस्या के लिए नगर परिषद, जनस्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, बीएंडआर जिम्मेदार हैं.

समस्या का कोई समाधान नहीं होने से नाराज शहर के लोगों ने लाजपत राय चौक पर पानी में ही कुर्सियां लगाकर धरना शुरू किया और जब तक पानी निकासी का स्थाई प्रबंध नहीं हो जाता धरना जारी रहेगा. लोगों ने प्रशासन को एल्टीमेटम दिया कि दो दिन में पानी नहीं निकाला गया तो शहर के चारों चौराहों पर मुख्यमंत्री का पुतला फूकेंगे, और आने वाले समय में पूरे बाजार को बंद करने का काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-सिरसा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही घग्गर नदी, कई गांवों में बाढ़ का खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details