चरखी दादरी: बाढड़ा को नगरपालिका बनाए जाने का एक धड़ा विरोध कर रहा है तो वहीं (Badhra municipality in charkhi dadri) दूसरा समर्थन में है. नगर पालिका बनाए जाने के विरोध में गांव हंसावास कलां व बाढड़ा के ग्रामीणों ने सरकार के विरोध में लोहारू रोड पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा की गांवों के लिए पंचायत ठीक है क्योंकि नगरपालिका आने से गांव पर कई टैक्स थोप दिए जाऐंगे.
उन्होंने कहा की वो पहले भी कई बार इस मांग को लेकर रोष प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन सरकार उनकी सुन नही रही है. ग्रामीणों ने सोमवार को अपनी मांग को मनवाने के लिए सांकेतिक धरना देने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो दो दिन बाद अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे. माना जा रहा है की बाढड़ा से जजपा विधायक नैना चैटाला का (jjp mla naina chautala badhada) नगरपालिका का दर्जा दिलवाने में अह्म रोल है.