हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बाढड़ा नगरपालिका बनाए जाने के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी - Opposition to Badhra municipality In Charkhi dadri

भाजपा-जजपा सरकार ने चरखी दादरी के बाढड़ा को नगरपालिका बना दिया है, लेकिन कुछ लोग (people protest Badhra municipality In Charkhi dadri) इसका विरोध कर रहे हैं. गांव हंसावास कलां व बाढड़ा के ग्रामीण विरोध जता कर मांग कर रहे हैं कि फिर से पंचायत बनाया जाए.

Badhra municipality In Charkhi dadri
बाढड़ा को नगर पालिका बनाए जाने के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 24, 2022, 7:04 PM IST

चरखी दादरी: बाढड़ा को नगरपालिका बनाए जाने का एक धड़ा विरोध कर रहा है तो वहीं (Badhra municipality in charkhi dadri) दूसरा समर्थन में है. नगर पालिका बनाए जाने के विरोध में गांव हंसावास कलां व बाढड़ा के ग्रामीणों ने सरकार के विरोध में लोहारू रोड पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा की गांवों के लिए पंचायत ठीक है क्योंकि नगरपालिका आने से गांव पर कई टैक्स थोप दिए जाऐंगे.

उन्होंने कहा की वो पहले भी कई बार इस मांग को लेकर रोष प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन सरकार उनकी सुन नही रही है. ग्रामीणों ने सोमवार को अपनी मांग को मनवाने के लिए सांकेतिक धरना देने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो दो दिन बाद अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे. माना जा रहा है की बाढड़ा से जजपा विधायक नैना चैटाला का (jjp mla naina chautala badhada) नगरपालिका का दर्जा दिलवाने में अह्म रोल है.

वहीं भाजपा के पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी पंचायत के पक्ष में रहे हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल (cm manohar lal haryana) पिछले दिनों दादरी आए थे तो उन्होंने कहा था कि सर्वे करवा कर फैसला किया जाएगा की ग्राम पंचायत बनाई जाए या नगर पालिका. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सर्वे भी हुआ. ग्रामीणों ने कहा कि सर्वे में 90 प्रतिशत लोगों ने नगर पालिका की जगह पंचायत बने रहने की बात कही थी.

उनका आरोप है कि अब सरकार सर्वे को भी नहीं मान रही है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार सर्वे के आधार पर बाढड़ा और हंसावास कलां को पंचायत ही रहने दे. बाढड़ा की धर्मशाला में ग्रामीणों ने विद्यानंद हंसावास खुर्द की अगुवाई में बैठक भी की. इस बैठक में नगरपालिका के विरोध में धरने देने का फैसला लिया गया है और अगर फिर भी सरकार नहीं झुकी तो आगे की रणनीति ग्रामीण बनाऐंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details