चरखी दादरी: हरियाणा में दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के आह्वान पर राज्य के कानूनगो और पटवारी हड़ताल पर हैं. पटवारी की हड़ताल के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कोई डोमेसियल बनवाने का इंतजार कर रहा है, तो कोई प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करवाने के लिए पटवारियों को ढूंढ रहे हैं. वहीं पटवारियों ने मांगे पूरी नहीं होने पर हड़ताल को अनिश्चितकालीन करने का अल्टीमेटम दिया है.
उन्होंने आमजन से माफी मांगते हुए कहा कि सरकार जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी, तब तक वो उनके काम नहीं करेंगे. बता दें कि पटवारियों और कानूनगो की दादरी के लघु सचिवालय परिसर में हड़ताल जारी है. रेवेन्यू पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा के जिला प्रधान कुलबीर सांगवान ने कहा कि बार-बार सरकार को अवगत कराने के बाद भी उनकी मांगों का समाधान नहीं किया.
उन्होंने कहा कि जबतक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तबतक हड़ताल जारी रहेगी. अमन कुमार ने बताया कि वो डोमेसियल बनवाने आया है, लेकिन पटवारियों की हड़ताल है. ऐसे में या तो सरकार को या तो दूसरे कर्मचारियों की ड्यूटी लगानी चाहिए या फिर पटवारियों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि लोगों के अधूरे कार्य समय पर हो सके.