हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पटवारियों की हड़ताल से लोग परेशान, बोले- सरकार जल्द पूरी करे मांग - पटवारी की हड़ताल

Patwari Strike In Charkhi Dadri: चरखी दादरी में पटवारियों की हड़ताल जारी है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पटवारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी.

patwari-strike-in-charkhi-dadri-people-upset-they-said-government-should-fulfill-demand
चरखी दादरी में पटवारियों की हड़ताल जारी

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 5, 2024, 5:36 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा में दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के आह्वान पर राज्य के कानूनगो और पटवारी हड़ताल पर हैं. पटवारी की हड़ताल के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कोई डोमेसियल बनवाने का इंतजार कर रहा है, तो कोई प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करवाने के लिए पटवारियों को ढूंढ रहे हैं. वहीं पटवारियों ने मांगे पूरी नहीं होने पर हड़ताल को अनिश्चितकालीन करने का अल्टीमेटम दिया है.

उन्होंने आमजन से माफी मांगते हुए कहा कि सरकार जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी, तब तक वो उनके काम नहीं करेंगे. बता दें कि पटवारियों और कानूनगो की दादरी के लघु सचिवालय परिसर में हड़ताल जारी है. रेवेन्यू पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा के जिला प्रधान कुलबीर सांगवान ने कहा कि बार-बार सरकार को अवगत कराने के बाद भी उनकी मांगों का समाधान नहीं किया.

उन्होंने कहा कि जबतक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तबतक हड़ताल जारी रहेगी. अमन कुमार ने बताया कि वो डोमेसियल बनवाने आया है, लेकिन पटवारियों की हड़ताल है. ऐसे में या तो सरकार को या तो दूसरे कर्मचारियों की ड्यूटी लगानी चाहिए या फिर पटवारियों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि लोगों के अधूरे कार्य समय पर हो सके.

पटवारियों की मांगें: पटवारी और कानूनगो के बढ़ाए गए वेतनमान को एक जनवरी 2016 से लागू किया जाए. सरकार ने उनका वेतनमान जनवरी 2024 से लागू किया है. वो अब वेतनमान को 2016 से लागू करने की मांग कर रहे हैं, ताकि नये और पुराने सभी सहयोगियों को फायदा मिल सके. उन्होंने कहा कि समय पर विभागीय परीक्षा साल में दो बार होनी चाहिए, जिससे प्रमोशन का लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पटवारी-कानूनगो की हड़ताल जारी, बोले- लंबे समय से लगा रहे अधिकारियों के चक्कर

ये भी पढ़ें:पटवारी और कानूनगों की हड़ताल से परेशान लोग, काट रहे कार्यालयों के चक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details