हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा, कई वाहनों के चालान काटे - charkhi dadri news today

क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की ओर से विशेष जांच अभियान के तहत चरखी दादरी क्षेत्र में ओवरलोडिंग पर वाहनों के चालान किए गए.

Overload vehicles invoiced in charkhi dadri
ओवरलोड वाहनों के चालान किए गए

By

Published : Dec 28, 2019, 9:33 PM IST

चरखी दादरी: आरटीए टीम ने ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. आरटीए और एडीसी सुभिता ढाका ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ओवरलोड वाहनों के चालान किए.

ओवरलोड वाहनों के चालान किए गए

ओवरलोड वाहनों के चालान की सूचना पाकर वाहन चालकों में हडकंप मच गया और भरी हुई गाड़ियां छोड़कर भाग निकले. हालांकि टीम ने कई वाहनों के चालान काटते हुए करीब एक लाख का जुर्माना भी लगाया.

ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा, कई वाहनों के चालान काटे

ट्रक चालक गाड़ियां छोड़कर भागे

आरटीए और एडीसी सुभिता ढाका शनिवार को पुलिस टीम के साथ ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई करने का अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने दिल्ली-नारनौल मार्ग, भिवानी और रोहतक मार्गों पर कार्रवाई करते हुए कई ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटे. चालान काटने की सूचना पर ट्रक चालक अपनी गाड़ियों को रोड पर ही छोड़कर फरार हो गए.

एडीसी सुभिता ढाका ने कहा कि बार-बार ओवरलोडिंग को लेकर ट्रक चालकों और मालिकों को निर्देश दिए जा चुके हैं लेकिन इसके बाद भी वाहन ओवरलोड कर चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा ओवरलोड को लेकर सख्ती से काम लिया जा रहा है. किसी भी ओवरलोड वाहन को शहर से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला को मिली 14 दिन की फरलो, दोपहर तक जेल से आएंगे बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details