हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खराब फसलों पर धनखड़ का बयान, 'ओलावृष्टि से खराब फसलों की होगी भरपाई' - op dhankhad

ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के बारे में कृषि मंत्री ने मुआवजा देने का एलान किया.

op dhakhad, agriculture minister

By

Published : Feb 10, 2019, 11:26 PM IST

चरखी दादरी: कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए संबंधित अधिकारियों के जरिए रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी. इस रिपोर्ट के आधार पर बीमा कंपनियों के माध्यम से नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी.
कृषि मंत्री रविवार को दादरी में निजी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. धनखड़ ने कहा कि बारिश व ओलावृष्टि के कारण अगर गेहूं और सरसों की फसलें बर्बाद हुई हैं. उनकी गिरदावरी करवाकर किसानों को उनका उचित मुआवजा दिया जाएगा.

ओपी धनखड़, कृषि मंत्री

उन्होंने कहा कि फसल बीमा का जितना पैसा है वो सब किसानों को दिया जा रहा है. हरियाणा सरकार की ओर से नुकसान की भरपाई अब तक सबसे ज्यादा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कृषि मामले में किसानों के साथ है और किसानों को योजनाएं देने के लिए हर संभव कार्य कर रही है.
कृषि मंत्री के मुताबिक पिछले चार सालों में जितनी भी बिमारी, ओलावृष्टि आदि किसानों की फसलों में आई है. उसका सरकार ने किसानों के खातों में 3 हजार 600 करोड़ से भी ज्यादा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details