चरखी दादरी:इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने चरखी दादरी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान चौटाला ने कार्यकर्ताओं से अपने विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों के चयन की अपील की. चौटाला ने कहा कि जनता के द्वारा भेजी गई लिस्ट के आधार पर पार्टी चुनाव में टिकट देगी.
हार के बाद झोली फैलाकर पैसे मांगने को तैयार ओपी चौटाला - इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला
ओपी चौटाला ने चरखी दादरी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में उम्मीदवार को विधानसभा चुनाव में आर्थिक तंगी से दूर करने के लिए झोली उठाकर पैसे मांगने की बात कही.
ओपी चौटाला, इनेलो सुप्रीमो
साथ ही चौटाला ने कहा कि आजकल चुनाव बहुत महंगे हो गए हैं. चुनाव लड़ने के लिए ज्यादा पैसे लगते हैं. उम्मीदवार अगर गरीब है. उसके पास पैसे नहीं है. उम्मीदवार पार्टी के प्रति वफादार और जिताऊ है तो वो उम्मीदवार के लिए झोली फैलाकर पैसे मांगेंगे लेकिन उसको चुनाव लड़वाएंगे.
Last Updated : Jun 2, 2019, 8:24 PM IST