चरखी दादरी: गांव पैंतावास कलां के खेतों में काम करते हुए आसमानी बिजली गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई. जबकि एक महिला सहित तीन श्रमिक झुलस गए. सभी को गंभीर हालत में दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सदर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.
मिली जानकारी के अनुसार गांव पैंतावास निवासी किसान आजाद सिंह सोमवार दोपहर अपने खेतों में सरसों निकलवा रहा था. बिहार के दरबंगा निवासी आधा दर्जन मजदूर मशीन पर काम कर रहे थे. इसी दौरान मौसम बदला गया और बिजली चमकने लगी. सभी श्रमिक पास के एक पड़े के नीचे बैठकर खाना खाने लगे.
खेत के नीचे बैठकर खाना खा रहे थे मजदूर, बिजली गिरने से एक की मौत और 3 घायल ये भी पढे़ं-यमुनानगर: ट्रक से सामान उतारते वक्त केक फैक्ट्री में एक मजदूर की हुई मौत
इसी दौरान अचानक बिजली पेड़ पर गिर पड़ी. जिससे पेड़ के नीचे बैठे श्रमिक अदगा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसके साथ बैठे लक्ष्मण सिंह, बिमलेश व अरूण गंभीर रूप से घायल हो गए. अचानक हुए इस हादसे में अन्य श्रमिकों ने किसी तरह भागकर जान बचाई. सूचना पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया और घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवाया.
किसान आजाद सिंह ने बताया कि वो अपने खेतों में मशीन से सरसों निकलवा रहा था. अचानक मौसम बदला तो सभी श्रमिक पेड़ नीचे बैठकर खाना खाने लगे. इसी दौरान तेज कड़कती हुई बिजली पेड़ पर आ गिरी. जिस कारण हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई और तीन घायल हो गए.
ये भी पढे़ं-पानीपत: छाजपुर कलां गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत