चरखी दादरी : हरियाणा के चरखी दादरी में शुक्रवार को स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातिय सर्वखाप महापंचायत (Sarvajatiya Sarvkhap Mahapanchayat In Charkhi Dadri) का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि आने वाली 7 तारीख को अगर बीजेपी -जेजेपी नेताओं का अगर कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ महिलाओं की अगुवाई में नेताओं ( women will oppose the leaders of BJP-JJP) का विरोध किया जाएगा. इस महापंचायत में फोगाट खाप के अलावा सांगवान, सतगामा, श्योराण, हवेली सहित विभिन्न खापों व सामाजिक प्रतिनिधी भी शामिल हुए.
महापंचायत के दौरान सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 7 नवम्बर को दादरी में जजपा अध्यक्ष अजय चौटाला, पूर्व मंत्री कृष्णलाल पंवार व भाजपा नेत्री बबीता फोगाट का कार्यक्रम करवाया जा रहा है. जबकि सर्वखाप द्वारा पहले ही सरकार के नेताओं का विरोध करने का फैसला लिया हुआ है. पंचायत में कार्यक्रम रद्द करवाने को लेकर बुलाए गए आयोजकों के साथ खाप प्रतिनिधियों की नोंक-झोंक भी हुई. साथ ही पंचायत ने नसीहत दी कि वे कार्यक्रम को रद्द करें और पंचायत के साथ आएं. हालांकि आयोजकों द्वारा इस मामले में सोच-विचार करने के बाद अपना फैसला देने की बात कही गई है. करीब दो घंटे चली पंचायत में सर्वसम्मति हुई कि अगर कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ तो महिलाओं की अगुवाई में सामाजिक संगठनों और खापों के साथ मिलकर किसान विरोध करेंगे.