चरखी दादरी: विश्व में पैर पसार चुकी कोरोना की महामारी के बाद देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन है. राहत ये है कि संकट की इस घड़ी में पुलिस और डॉक्टर्स के जरिए लोगों की मदद की सुकून देती तस्वीर देखने को मिल रही है. ऐसे में ये लोग देश के हीरो से कम नहीं हैं. जो अपनी जान की परवाह किए लोगों की मदद के लिए निकल खड़े हैं.
संकट की इस घड़ी में चरखी दादरी के सिविल अस्पताल का स्टाफ अपने घर-परिवार को भूलकर ड्यूटी कर फर्ज निभा रहा है. इनको कोरोना वायरस संक्रमण का भय जरूर है, फिर भी वो इसे देश के प्रति फर्ज समझकर सेवा में जुटे हैं.
अस्पताल के स्टाफ के मुताबिक वो घर परिवार से दूर इसलिए लोगों की सेवा कर रहे हैं ताकि हम सब लोग सुरक्षित रह सकें. अस्पताल के स्टाफ ने लोगों से घर से ना निकलने की भी अपील की और बताया कि वो किस तरीके से जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं.