चरखी दादरी:कहते हैं मन में कुछ करने का जज्बा हो तो उम्र मायने नहीं रखती. कुछ इसी तरह से कर दिखाया है 72 साल के एक बुजुर्ग ने. चरखी दादरी के बाढड़ा कस्बे के रहने वाले 72 साल के बुजुर्ग रामकिशन शर्मा ने स्टेट प्रतियोगिता में चोर गोल्ड मेडल जीतकर सभी को दंग कर दिया है. रामकिशन ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. 72 वर्षीय बुजुर्ग खिलाड़ी ने इंडियन एथलेटिक्स मीट की ओर से आयोजित नॉर्थ जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता (North Zone Athletics Competition) में अपने दो पोते लविश और रवि शर्मा और पोती मुस्कान के साथ मिलकर 11 गोल्ड सहित कुल 13 मेडल हासिल किए हैं.
रामकिशन की इस जीत पर क्षेत्र के लोगों ने उनको बधाई दी. बता दें कि रामकिशन शर्मा मूल रूप से भांडवा के रहने वाले हैं जो अब वर्तमान में बाढड़ा में निवास कर रहे हैं. उन्होंने बीते सात सालों के दौरान स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में 159 मेडल हासिल किए (old player Ramkishan Sharma won gold medal) हैं. वर्तमान में उन्होंने रोहतक के बोहर में 22 से 24 सितंबर तक आयोजित नॉर्थ इंडिया मीट प्रतियोगिता में भागदारी की. इस प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, उतराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर के खिलाड़ियों ने भाग (Haryana Athlete Inspiring Story) लिया.
- रामकिशन ने 60 मीटर, 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ के अलावा लॉंग जंप में भागीदारी की
- उनके साथ उनके पोते और पोती ने भी खेल में हिस्सा लिया
- बुजुर्ग खिलाड़ी रामकिशन ने नॉर्थ इंडिया प्रतियोगिता में पोता पोती के साथ मिलकर 11 गोल्ड सहित 13 मेडल जीते
- रामकिशन शर्मा स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिता में 159 मेडल जीत चुके हैं
- विदेशी धरती पर भारतीय झंडा फहराकर गोल्ड जीतने की इच्छा जताई