हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Athlete Inspiring Story:72 साल के बुजुर्ग खिलाड़ी ने स्टेट प्रतियोगिता में जीते चार गोल्ड मेडल

चरखी दादरी में 72 साल के बुजुर्ग ने हरियाणा स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड मेडल अपने नाम (Ramkishan Sharma won gold medal in Charkhi Dadri) किया है. 72 साल के बुजुर्ग के नाम रामकिशन शर्मा है. बुजुर्ग खिलाड़ी ने विदेशी धरती पर खेल की इच्छा जाहिर की है.

Ramkishan Sharma won gold medal in Charkhi Dadri
बुजुर्ग खिलाड़ी रामकिशन शर्मा ने जीता गोल्ड मेडल

By

Published : Sep 29, 2022, 2:15 PM IST

चरखी दादरी:कहते हैं मन में कुछ करने का जज्बा हो तो उम्र मायने नहीं रखती. कुछ इसी तरह से कर दिखाया है 72 साल के एक बुजुर्ग ने. चरखी दादरी के बाढड़ा कस्बे के रहने वाले 72 साल के बुजुर्ग रामकिशन शर्मा ने स्टेट प्रतियोगिता में चोर गोल्ड मेडल जीतकर सभी को दंग कर दिया है. रामकिशन ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. 72 वर्षीय बुजुर्ग खिलाड़ी ने इंडियन एथलेटिक्स मीट की ओर से आयोजित नॉर्थ जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता (North Zone Athletics Competition) में अपने दो पोते लविश और रवि शर्मा और पोती मुस्कान के साथ मिलकर 11 गोल्ड सहित कुल 13 मेडल हासिल किए हैं.

बुजुर्ग खिलाड़ी रामकिशन शर्मा ने जीता गोल्ड मेडल


रामकिशन की इस जीत पर क्षेत्र के लोगों ने उनको बधाई दी. बता दें कि रामकिशन शर्मा मूल रूप से भांडवा के रहने वाले हैं जो अब वर्तमान में बाढड़ा में निवास कर रहे हैं. उन्होंने बीते सात सालों के दौरान स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में 159 मेडल हासिल किए (old player Ramkishan Sharma won gold medal) हैं. वर्तमान में उन्होंने रोहतक के बोहर में 22 से 24 सितंबर तक आयोजित नॉर्थ इंडिया मीट प्रतियोगिता में भागदारी की. इस प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, उतराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर के खिलाड़ियों ने भाग (Haryana Athlete Inspiring Story) लिया.

  • रामकिशन ने 60 मीटर, 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ के अलावा लॉंग जंप में भागीदारी की
  • उनके साथ उनके पोते और पोती ने भी खेल में हिस्सा लिया
  • बुजुर्ग खिलाड़ी रामकिशन ने नॉर्थ इंडिया प्रतियोगिता में पोता पोती के साथ मिलकर 11 गोल्ड सहित 13 मेडल जीते
  • रामकिशन शर्मा स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिता में 159 मेडल जीत चुके हैं
  • विदेशी धरती पर भारतीय झंडा फहराकर गोल्ड जीतने की इच्छा जताई

सात राज्यों के प्रतिभागियों के बीच हुई इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता (North Zone Athletics Competition in Haryana) में रामकिशन शर्मा ने अपने आयु वर्ग की 60 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ व लॉंग जंप में पहला स्थान हासिल करते हुए कुल चार गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं. उनके अलावा उनकी पोती मुस्कान ने अंडर-16 में 3 गोल्ड मेडल, रवि शर्मा ने 2 गोल्ड 1 कांस्य पदक व लविश ने 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल हासिल किया है.


बुजुर्ग खिलाड़ी रामकिशन शर्मा ने बताया कि उम्र के इस पड़ाव में युवाओं जैसा जज्बा उनमें है. अब तक वह इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट स्तर पर 159 मेडल जीत चुके (Ramkishan Sharma won gold medal in Charkhi Dadri) हैं. उन्होंने अब विदेशी धरती पर भारत के लिए मेडल जीतकर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया है. रामकिशन शर्मा ने बताया कि अगर सरकार की ओर से उन्हें सहायता मिल जाती है तो वह अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें-विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रांज जीतने के बाद लौटे पहलवान बजरंग पुनिया, घर में खुशी का माहौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details