चरखी दादरी: एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल का आज नौवां दिन है. बुधवार को भी एनएचएम कर्रचारी अपनी मांगो को लेकर डटे रहे. हड़ताल के नौवें दिन कर्मचारियों ने जहां धरना देकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया वहीं स्वास्थ्य मंत्री की शव यात्रा निकालकर पुतला भी फूंका. बता दें कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल का सीधा असर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है.
नौवें दिन भी एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल जारी, स्वास्थ्य मंत्री की शव यात्रा निकालकर फूंका पुतला - Anil Vij
बुधवार को भी एनएचएम कर्रचारी अपनी मांगो को लेकर डटे रहे. हड़ताल के नौवें दिन कर्मचारियों ने जहां धरना देकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका.
एक ओर जहां मरीजों को दो चार होना पड़ रहा है वहीं एंबूलेंस सेवाएं भी प्रभावित हो रही है. इतना ही नहीं आज तो कर्मचारियों की हड़ताल में दूसरे विभागों के कर्मचारी भी शामिल हो गए. साथ ही कर्मचारीयों ने सरकार को आगामी दिनों में बड़ा आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया है.
कर्मचारियों का कहना हैं कि अगर उनको संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो वो भूख हड़ताल शुरू कर देंगे.कर्मचारियों का नेतृत्व कर रही जिला प्रधान अंजू बाला ने कहा कि सरकार प्रदेश के करीब साढ़े 12 हजार कर्मचारियों के हकों का दोहन कर रही है. कर्मचारी नेताओं ने सरकार के साथ एक साल में 17 बेनतीजा बैठकें की हैं. जिला प्रधान अंजू बाला का कहना हैं कि आगामी चुनाव में सरकार को इसका जवाब वोट की चोट से देंगे.