हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल शुरू, कांग्रेस ने दिया समर्थन - protest

एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर दादरी के सरकारी अस्पताल में दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है.

प्रदर्शन करते एनएचएम कर्मचारी.

By

Published : Feb 5, 2019, 5:19 PM IST

Updated : Feb 5, 2019, 8:02 PM IST

चरखी दादरी : एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर दादरी के सरकारी अस्पताल में दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है. इस दौरान कर्मचारियों के समर्थन में पूर्व कांग्रेसी नेता सतपाल सांगवान भी पहुंचे. उन्होंने सरकार से कर्मचारियों की मांग पूरी करने की मांग करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया.

वहीं, धरने का नेतृत्व कर रही जिला प्रधान अंजुबाला ने कहा कि प्रदेश सरकार से बार-बार एनएचएम कर्मियों मांगे पूरी करवाने की मांग की गई, लेकिन सरकार की ओर से सिर्फ कोरे आश्वासन ही मिले हैं, इसलिए वे अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल पर हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो.

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगें है कि उन्हें नियमित किया जाए, सभी लाभ व भत्ते दिए जाए, वर्दी भत्ता, जोखिम भत्ता, एएनसी भत्ता, अर्जित अवकाश, शिशु साक्षरता भत्ता और कैशलेस नेडिक्ल भत्ता, डॉक्टर्स का एनपीए आदि शामिल हैं.

गुस्साए कर्मियों ने चेतावनी देते हुआ कहा कि अगर समय रहते सरकार ने उनकी मांगें पूरी नहीं की तो उन्हें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरना पड़ेगा. वहीं, धरने को समर्थन देने पहुंचे पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि खट्टर सरकार की गलत नीतियों के चलते कर्मचारियों को रोड पर उतरना पड़ रहा है. सरकार ने वायदा करने के बाद भी कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया. अब कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों के संघर्ष में साथ है और अगर जरुरत पड़ी तो कांग्रेस पार्टी भी कर्मचारियों की मांगों को लेकर सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करेगी.

Last Updated : Feb 5, 2019, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details