चरखी दादरी: सरकारी अस्पताल में हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों के समर्थन में रोडवेज, जनस्वास्थ्य, बिजली व शिक्षा विभाग के कर्मचारी पहुंचने लगे है. कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन करते हुए प्रदेश व केंद्र सरकार पर वायदा खिलाफी के आरोप लगाए.
एनएचएम कर्मियों ने भूख हड़ताल शुरू की, कहा- सरकार ने मांगे नहीं मानी तो यहीं जान दे देंगे
मांगों को लेकर लगातार 14 दिन से हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. अब आर-पार की लड़ाई लडऩे का ऐलान करते हुए दूसरे विभागों के कर्मचारियों ने भी उनका सर्मथन कर दिया है.
एनएचएम कर्मचारी रोष प्रदर्शन करते हुए
धरने का नेतृत्व कर रही जिला प्रधान अंजू बाला ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं, चाहे इसके लिए उन्हें अनिश्चितकालीन हड़ताल ही क्यों ना करनी पड़े.
भूख हड़ताल पर बैठी सुशीला देवी व मनीता ने कहा कि अभी तो भूख हड़ताल शुरू की है, सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो दो दिन बाद आमरण अनशन शुरू कर देंगे और यहीं पर अपनी जान दे देंगे.