चरखी दादरी: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देश पर गठित निगरानी कमेटी ने दादरी जिले में स्थित विभिन्न क्रशर जोनों का दौरा किया. इस दौरान कमेटी ने क्रशर जोन पर पर्यावरण संबंधित नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के साथ-साथ एनजीटी के नियमों की उल्लंघना करने पर कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही कमेटी ने क्रशर जोन में पानी का छिड़काव, पर्यावरण को लेकर भी क्रशर संचालकों को निर्देश दिए.
एनजीटी द्वारा गठित तीन सदस्यीय निगरानी कमेटी के अध्यक्ष के रूप में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस प्रीतम पाल और सदस्यों के रूप में हरियाणा की पूर्व मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी, टेक्नीकल एक्सपर्ट डॉ. बाबू राम को शामिल किया गया है. निरीक्षण के दौरान दादरी के उपायुक्त राजेश जोगपाल, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 188 स्टोन क्रशर को दिया नोटिस
कमेटी ने क्रशर संचालकों से ली पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी
इस दौरान टीम ने क्रशरों पर की जा रही नियमों की पालना के बारे में जानकारी ली. एनजीटी के निर्देशों पर गठित निगरानी कमेटी ने दादरी जिले के खेड़ी बत्तर, कलियाणा, अटेला, बिरही कलां इत्यादि क्रशर जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम द्वारा क्रशर संचालकों से भी बातचीत की गई. साथ ही उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारियां ली.