हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जनता जिताएगी तो फिर से राज करेंगे, हार गये तो सिरसा घर बैठ जाएंगे, नैना चौटाला का बड़ा बयान

Naina Chautala Statement : हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला ने बड़ा बयान दिया है. नैना चौटाला ने कहा है कि अगर जनता जिताएगी तो फिर से राज करेंगे, हार गये तो सिरसा घर बैठ जाएंगे

Naina Chautala Statement Charkhi Dadri People Give us Vote we will Rule Again Bjp jjp Haryana News
जनता जिताएगी तो फिर से राज करेंगे, हार गये तो सिरसा घर बैठ जाएंगे

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 26, 2023, 11:05 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 8:06 AM IST

जनता जिताएगी तो फिर से राज करेंगे, हार गये तो सिरसा घर बैठ जाएंगे, नैना चौटाला का बड़ा बयान

चरखी दादरी :हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां और बाढड़ा हलका से जजपा की विधायक नैना चौटाला ने बड़ा बयान दे दिया है. नैना चौटाला ने आगामी विधानसभा चुनावों में हार जीत को लेकर बोलते हुए कहा है कि जजपा का गठबंधन रहे ना रहे, वे चुनाव जरूर लड़ेंगी और पार्टी की इसे लेकर पूरी तैयारी है. अगर जनता जिताएगी तो फिर से राज करेंगे और अगर हार गए तो सिरसा में घर बैठ जाएंगे. सरकार के साथ विकास कार्य किए हैं और आगे भी करते रहेंगे.

घसोला गांव में पहुंची थी नैना चौटाला :दरअसल नैना चौटाला दादरी के घसोला गांव में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंची हुई थी. गांव में सरकार के मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा के बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. नैना चौटाला ने घसौला गांव पहुंचने के बाद डाॅ. भीमराव अंबेडकर भवन, फिरणी और नाला निर्माण, राजकीय स्कूल में विज्ञान लैब समेत गांव के विकास के लिए करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

मिमिक्री को लेकर किया वार : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मिमिक्री के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के बयान पर नैना चौटाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने उपराष्ट्रपति का अपमान किया है और साथ ही संविधान का भी अपमान किया है. उन्होंने कहा कि मिमिक्री के दौरान कांग्रेस के बड़े नेता तमाशा देखते रहे. विपक्ष को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.

पहलवानों को न्याय जरूर मिलेगा : पहलवानों के मामले पर बोलते हुए नैना चौटाला ने कहा कि बेटी साक्षी मलिक को संन्यास लेना पड़ा तो बजरंग पूनिया को पद्मश्री लौटाना पड़ा. खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई को भंग कर खिलाड़ियों को न्याय दिलाने की दिशा में कदम उठाया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अब पहलवानों को न्याय जरूर मिलेगा.

ये भी पढ़ें :दुष्यंत चौटाला के सीएम ना बन पाने पर छलका जेजेपी विधायक नैना चौटाला का दर्द, बोली- हर मां चाहेगी कि उसका बेटा सीएम बने

Last Updated : Dec 27, 2023, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details