हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गठबंधन की सरकार ने 50 दिन में दी जनता को कई सौगातें- नैना चौटाला - बाढड़ा विधायक नैना चौटाला न्यूज

बाढड़ा विधायक नैना चौटाला ने कहा है कि जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के माध्यम से अधिकारियों पर नकेल कसी जाएगी. उन्होंने कहा कि वे दुष्यंत के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाने का भरसक प्रयास कर रही हैं और आने वाले समय में क्षेत्र के विकास को लेकर अनेक योजनाएं क्रियांवित की जाएंगी.

naina chautala
गठबंधन की सरकार ने 50 दिन में दी जनता को कई सौगातें

By

Published : Jan 3, 2020, 10:02 PM IST

चरखी दादरीःबाढड़ा से जेजेपी की विधायक और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला ने कहा है कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार ने 50 दिन में ही प्रदेश की जनता को कई सौगातें दी हैं. उन्होंने कहा है कि जन समस्याओं के बारे में अधिकारियों को जल्द निपटारा करने के लिए बोला गया है. अगर अधिकारी ऐसा नहीं करते तो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के माध्यम से अधिकारियों पर नकेल कसी जाएगी.

क्षेत्र के विकास में लगी सरकार- नैना
उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार बने 50 दिन ही हुए हैं. इस दौरान सरकार ने जनता को कई सौगातें भी दी. प्रदेश को आगे बढ़ाने और क्षेत्र के विकास को लेकर सरकार लगातार लगी हुई हैं.

गठबंधन की सरकार ने 50 दिन में दी जनता को कई सौगातें- नैना चौटाला

जल्द होगी अनेकों योजनाओं की शुरूआत- नैना
बाढड़ा विधायक नैना चौटाला ने कहा है कि जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के माध्यम से अधिकारियों पर नकेल कसी जाएगी. वहीं कहा गया है कि वे दुष्यंत के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाने का भरसक प्रयास कर रही हैं और आने वाले समय में क्षेत्र के विकास को लेकर अनेक योजनाएं क्रियांवित की जाएंगी.

ये भी पढ़ेंः 20 से 21 जनवरी तक होगा हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला

धर्मबीर सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंची नैना
नैना चौटाला दादरी जिले के मकड़ानी निवासी हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंची थी. सब इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह को 8 सितम्बर 2017 को महेंद्रगढ़ में पुलिस हिरासत से फरार हुए बदमाशों से मुकाबला करते हुए गोली लगी थी. गोली लगने के बाद घायल धर्मबीर सिंह लगातार दो वर्षों से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे. गत 30 दिसंबर को उनका निधन हो गया था.

इस दौरान ग्रामीणों द्वारा विधायक को ज्ञापन सौंपकर धर्मवीर सिंह को शहीद का दर्जा दिलाने व पुलिस विभाग से बहादुरी अवार्ड दिलाने की मांग की गई. वहीं नैना चौटाला ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि धर्मबीर सिंह को पुलिस विभाग से बहादुरी अवार्ड और शहीद का दर्जा दिलाने के लिए वे सीएम से मिलेंगी. नैना चौटाला ने श्रद्धांजलि देने उपरांत कार्यकत्र्ताओं की समस्याएं भी सुनी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details