चरखी दादरीःबाढड़ा से जेजेपी की विधायक और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला ने कहा है कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार ने 50 दिन में ही प्रदेश की जनता को कई सौगातें दी हैं. उन्होंने कहा है कि जन समस्याओं के बारे में अधिकारियों को जल्द निपटारा करने के लिए बोला गया है. अगर अधिकारी ऐसा नहीं करते तो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के माध्यम से अधिकारियों पर नकेल कसी जाएगी.
क्षेत्र के विकास में लगी सरकार- नैना
उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार बने 50 दिन ही हुए हैं. इस दौरान सरकार ने जनता को कई सौगातें भी दी. प्रदेश को आगे बढ़ाने और क्षेत्र के विकास को लेकर सरकार लगातार लगी हुई हैं.
जल्द होगी अनेकों योजनाओं की शुरूआत- नैना
बाढड़ा विधायक नैना चौटाला ने कहा है कि जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के माध्यम से अधिकारियों पर नकेल कसी जाएगी. वहीं कहा गया है कि वे दुष्यंत के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाने का भरसक प्रयास कर रही हैं और आने वाले समय में क्षेत्र के विकास को लेकर अनेक योजनाएं क्रियांवित की जाएंगी.