दुष्यंत चौटाला के सीएम ना बन पाने पर छलका मां का दर्द. चरखी दादरी: राजस्थान विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी को करारी शिकस्त मिली है. इस बारे में जब हरियाणा के डिप्टी सीएम की माता और बाढड़ा विधानसभा से जेजेपी विधायक नैना चौटाला से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत चलती रहती है. राजनीति में भविष्य का कुछ नहीं पता, फिर भी जेजेपी हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.
बता दें कि जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने चरखी दादरी के जनता कॉलेज में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में शिरकत की थी. कार्यक्रम के बाद जब उनसे सूबे के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को लेकर सवाल पूछा गया तो उनके मन में दबी टीस बाहर आ गई. दरअसल नैना चौटाला को अपने बेटे के हरियाणा का सीएम ना बन पाने की टीस है. उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मां तो अपने बेटे को हमेशा चीफ मिनिस्टर के रूप में देखना चाहेंगी.
ये जनता का फैसला है, लेकिन मां तो अपने बेटे को हमेशा के चीफ मिनिस्टर के रूप में देखना चाहेंगी. ये खुद का फैसला नहीं होता. ये जनता का फैसला है कि वो किसे चुनना चाहती है. जनता जनार्दन दुष्यंत चौटाला को सीएम बनाने का फैसला करेगी. हमारा काम, काम करने का है और वो हम कर रहे हैं. –नैना चौटाला, जेजेपी विधायक
गठबंधन के सवाल पर नैना चौटाला ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर उन्हें कोई संशय नहीं है. इसके अलावा नैना चौटाला ने चरखी दादरी के घटते लिंगानुपात पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि चरखी दादरी का लिंग अनुपात तेजी से नीचे गिरा है. जो चिंता का विषय है. इस बारे में मैंने अधिकारियों से अपील की है कि वो लोगों में जागरूकता लाएं. जेजेपी विधायक ने कहा कि मैंने अधिकारियों से अपील की है कि वो गांवों में जागरूकता अभियान चलाकर माताओं और बहनों के भी इसमें शामिल करें.
नैना चौटाला ने लड़कियों की मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मैराथन दौड़ में खुद विधायक नैना चौटाला ने अधिकारियों के साथ सड़कों पर दौड़ लगाई. राजस्थान में जेजेपी के खराब प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि चुनाव के बड़े-बड़े सर्वे फेल हो गए हैं. राजस्थान में मतदाताओं का रुझान सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस के प्रति रहा है. दूसरी छोटी पार्टियों को राजस्थान में नकारा है. जेजेपी ने वहां बेहतर प्रयास किया और आगे भी करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- मेवात में कांग्रेस के गढ़ में नूंह की बेटी नौक्षम चौधरी ने गाड़े झंडे, क्या हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी कर देगी 'खेला' ?
ये भी पढ़ें- आज हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक, शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति