चरखी दादरी: भाजपा सांसद नायब सैनी सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र मांढी मुलाकात करने के लिए चरखी दादरी (Foodder Crisis In Charkhi Dadri) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह में भी शिरकत किया. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस बार गेहूूं की फसल की पैदावार कम होने के चलते दक्षिण हरियाणा में चारे का संकट बना है. हरियाणा में गौवंश के लिए चारे का संकट दूर करने के लिए हरियाणा सरकार प्रयासरत है.
चारे का संकट का जल्द इसका समाधान किया जायेगा.जीटी रोड बेल्ट पर प्रशासन द्वारा चारे के वाहनों पर लगाई रोक को हटवाने के लिए जल्दी ही सीएम मनोहर लाल से मिलेंगे. ताकि दक्षिण हरियाणा में गौवंश के लिए चारा पहुंचाया जा सकें. वहीं एसवाईएल मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि एसवाईएल का पानी हरियाणा का हक है और भाजपा सरकार ही हरियाणा में एसवाईएल का पानी (Naib Singh Saini Statement On SYL issue) लाएगी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा हरियाणा के पक्ष में फैसला देने के बाद भी पानी नहीं देना पंजाब की संक्रीण सोच है.