हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी पदाधिकारियों की देखरेख में होगी मंडियों में सरकारी खरीद: धर्मबीर सिंह - चरखी दादरी अनाज मंडी बीजेपी पदाधिकारी तैनात

चरखी दादरी की अनाज मंडियों में किसानों की धान खरीद कराने के लिए बीजेपी पदाधिकारियों की कमेटियां तैनात रहेंगी. ताकि किसानों की फसल एमएसपी रेट पर खरीदी जा सके और कोई खरीद एजेंसी उनके साथ धोखाधड़ी ना कर सके.

mp dharambir singh meeting with bjp workers in charkhi dadri
बीजेपी पदाधिकारियों की देखरेख में होगी मंडियों में सरकारी खरीद : धर्मबीर सिंह

By

Published : Oct 4, 2020, 6:55 PM IST

चरखी दादरी:भिवानी-महेंद्रगढ़ सासदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि मंडियों में खरीद को लेकर और कालाबाजारी रोकने के लिए बीजेपी के पदाधिकारियों की कमेटियां मंडियों में तैनात रहेंगी.

इसके लिए पार्टी के प्रदेश, जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ-साथ किसान यूनियनों की भी जिम्मेदारी लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि खुद पीएम मोदी ने विश्वास दिलाया है कि एमएसपी नहीं टूटेगी. इसलिए किसानों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.

बीजेपी पदाधिकारियों की देखरेख में होगी मंडियों में सरकारी खरीद : धर्मबीर सिंह

सांसद धर्मबीर सिंह चरखी दादरी के रेस्ट हाऊस में पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उनके साथ प्रदेश सचिव किरण कलकल व जिलाध्यक्ष सतेंद्र परमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

सांसद ने कहा कि मंडियों में दाना-दाना की खरीद करवाने के लिए बनाई गई कमेटियों की सूची जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी. बीजेपी पदाधिकारियों की कमेटियां एमएसपी रेट पर किसानों की फसल की खरीद करवाएंगी.

वहीं खरीद एजेंसियों गड़बड़झाला कर बड़े व्यापारियों को फसलें बेचती हैं. तो उसकी भी निगरानी करेंगी. कमेटी की रिपोर्ट अनुसार संबंधित खरीद एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं सांसद ने कृषि बिलों को लेकर हो रहे विरोध पर कहा कि विरोध करने वालों की कोई नहीं सुनता. किसान सिर्फ पीएम की बात का विश्वास करते हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में दो दिन तक रहेगी राहुल गांधी की यात्रा, जानिए क्या रहेगा रूट ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details