चरखी दादरी: जिला बनने के बाद दादरी शहर की आबादी बढ़ती जा रही है. साथ ही आपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही हैं. शहर में नगर परिषद द्वारा लगाए अधिकांश स्थानों पर लगाए सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं. जिसके चलते शहर की सुरक्षा राम भरोसे चल रही है.
हालांकि, सुरक्षा को देखते हुए नगर परिषद ने अब 4 करोड़ का प्रपोजल तैयार कर पुलिस के हवाले कर दिया है, लेकिन पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की देखभाल का जिम्मा किसी अधिकारी को नहीं सौंपने से आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगना संभव नहीं है.
व्यापार मंडल ने कहा कि शहर में कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की क्वालिटी खराब होने के कारण पुलिस को अपराधी की पहचान करने में ज्यादा फायदा नहीं मिल पाता है. कैमरे लगने के बाद पुलिस प्रशासन आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में आसानी होगी.
लगभग सात साल पहले शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए नगर व्यापार मंडल और सांसद निधी कोष के सहयोग से 11 लाख की लागत से चौक चौराहों पर 28 सीसीटीवी लगाए गए थे.
लेकिन लगाए गए सीसीटीवी की समय रहते देखभाल नहीं करने से कुछ स्थानों पर कैमरे खराब पड़े हैं. वहीं कुछ मुख्य चौराहों के निर्माण के नाम पर नगर परिषद द्वारा हटा दिए गए हैं. ऐसे में कोई भी असामाजिक तत्व शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर किसी भी रास्ते से आसानी से फरार हो सकता है.