हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में विधायक सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. अब वो किसानों और सांगवान खाप के हजारों लोगों के साथ एक दिसंबर को दिल्ली की ओर कूच करेंगे.

दादरी विधायक सोमबीर सांगवान
दादरी विधायक सोमबीर सांगवान

By

Published : Nov 30, 2020, 3:18 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 3:58 PM IST

चरखी दादरी:दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. सोमबीर सांगवान ने ये इस्तीफा कृषि कानूनों के विरोध में दिया है. बता दें कि निर्दलीय विधायर सोमबीर सांगवान के प्रधान भी हैं. उन्होंने एक दिसंबर को खाप के हजारों लोगों के साथ दिल्ली कूच करने का ऐलान भी किया है.

विधायक सोमबीर सांगवान ने चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, अब करेंगे दिल्ली कूच

चरखी दादरी के गांव खेड़ी बूरा स्थित सांगू धाम पर सांगवान खाप 40 की पंचायत खाप प्रधान सोमबीर सांगवान की अध्यक्षता में हई. पंचायत की अध्यक्षता करते हुए विधायक व सांगवान खाप प्रधान सोमबीर सांगवान ने कहा कि वो भाईचारे के साथ हैं, इसलिए पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया. अब वो किसानों के साथ एक दिसंबर को दिल्ली की ओर कूच करेंगे.

ये भी पढे़ं-किसानों को समर्थन के बाद अब दिल्ली कूच करेगी हरियाणा की सर्व खाप

पंचायत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सोमबीर सांगवान ने कहा कि किसानों के समर्थन में पशुधन विकास बोर्ड के पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि उनका सरकार को समर्थन जारी रहेगा. सांगवान ने ये भी कहा कि उन्होंने कभी भी कृषि कानूनों के पक्ष में रैली नहीं की और ना ही विधानसभा में कृषि कानूनों का समर्थन किया. सिर्फ ये कहा था कि अगर कानूनों में कुछ खामियां हैं तो उनको पूरा करें.

Last Updated : Nov 30, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details