चरखी दादरी:जेजेपी नेता और बाढड़ा की विधायक नैना चौटाला ने कहा कि अधिकारी अपने कार्य के प्रति सर्तकता से पूरा करें. वरना उनको अधिकारियों से कार्य करवाने आते हैं. जनसमस्याओं का निपटारा करने में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे.
जनता की समस्याएं सुनी
नैना चौटाला कस्बा झोझू कलां के महिला कालेज में आयोजित जनता दरबार में जन समस्याएं सुनने के बाद मीडिया से रूबरू हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में विकास सही ढंग से नहीं हो पाया. जिसके चलते जनता में भी रोष है. अभी उसे दो महीने हुए हैं, हम विकास करवाकर दिखाएंगे और पिछली योजना की कसर पूरी कर देंगे.
विधायक नैना चौटाला ने जनता दरबार लगा सुनी जनसमस्याएं '6 महीने में हलके के विकास कार्य शुरू हो जाएंगे'
उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए वे राजनीति में आई हैं. अब यहां की जनता के कार्य चंडीगढ़ नहीं बल्कि घर द्वार पर ही समस्याओं का निपटारा करेंगे. आने वाले 6 महीने में हलके में विकास कार्य शुरू हो जाएंगे. नैना चौटाला ने कहा कि जनता दरबार में आने वाली सभी शिकायतों का हर संभव समाधान हो, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए हैं.
साथ ही कहा कि उसके बेटे और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ मिलकर क्षेत्र में विकास के लिए आयाम स्थापित करने के लिए योजनाएं बनाकर कार्य करेंगे. जनता दरबार में करीब तीन दर्जन ग्राम पंचायतों के अलावा आमजन की समस्याएं सुनी और मौके पर ही निदान बारे अधिकारियों को निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- रणजीत चौटाला के घर पहुंचे ओडिशा के राज्यपाल, महामहिम बोले- ये कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं