चरखी दादरी: जम्मू कश्मीर के शोपिया में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सूबेदार श्रीओम पहलवान का अंतिम संस्कार (Martyr Shriom Pehalwan cremated in Charkhi Dadri) राजकीय सम्मान के साथ किया गया. श्रीओम के बेटे योगेशन ने सेल्यूट कर अपने पिता को अंतिम विदाई दी. हजारों लोग नम आखों से शहीद श्रीओम की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान वंदे मातरम, शहीद श्रीओम अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगे.
चरखी दादरी से शहीद के पैतृक गांव महराणा तक करीब 10 किलोमीटर की यात्रा में जनसमूह ने जगह-जगह सड़क के दोनों ओर खड़े होकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी. तिरंगा यात्रा के दौरान भारत मां और शहीद सूबेदार श्रीओम अमर रहे के नारे भी लगाए गए. बता दें कि शहीद सूबेदार श्रीओम पहलवान जम्मू कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में आतंकियों से मुठभेड़ में मोर्चा संभालने के जा रहे थे. इसी दौरान आतंकियों ने गाड़ी चालक को गोली मार दी. जिसके बाद वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.