हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद श्रीओम पहलवान, भाई बोला- 50 आतंकियों को मारकर लूंगा बदला - हरियाणा का जवान शहीद

जम्मू कश्मीर के शोपिया में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सूबेदार श्रीओम पहलवान का अंतिम संस्कार (Martyr Shriom Pehalwan cremated in Charkhi Dadri) राजकीय सम्मान के साथ किया गया.

Martyr Shriom Pehalwan cremated in Charkhi Dadri
Martyr Shriom Pehalwan cremated in Charkhi Dadri

By

Published : Apr 16, 2022, 9:13 PM IST

चरखी दादरी: जम्मू कश्मीर के शोपिया में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सूबेदार श्रीओम पहलवान का अंतिम संस्कार (Martyr Shriom Pehalwan cremated in Charkhi Dadri) राजकीय सम्मान के साथ किया गया. श्रीओम के बेटे योगेशन ने सेल्यूट कर अपने पिता को अंतिम विदाई दी. हजारों लोग नम आखों से शहीद श्रीओम की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान वंदे मातरम, शहीद श्रीओम अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगे.

चरखी दादरी से शहीद के पैतृक गांव महराणा तक करीब 10 किलोमीटर की यात्रा में जनसमूह ने जगह-जगह सड़क के दोनों ओर खड़े होकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी. तिरंगा यात्रा के दौरान भारत मां और शहीद सूबेदार श्रीओम अमर रहे के नारे भी लगाए गए. बता दें कि शहीद सूबेदार श्रीओम पहलवान जम्मू कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में आतंकियों से मुठभेड़ में मोर्चा संभालने के जा रहे थे. इसी दौरान आतंकियों ने गाड़ी चालक को गोली मार दी. जिसके बाद वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी.

इसी दौरान उसमें बैठे सूबेदार श्रीओम शहीद हो गए. आज शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान सांसद धर्मबीर सिंह, जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, बीजेपी नेता बबीता फौगाट समेत आसपास के हजारों लोग मौजूद रहे. इस मौके पर शहीद के भाई देवेंद्र ने कहा कि मैं अपने भाई का बदला 50 आतंकियों को मारकर लूंगा. देवेन्द्र ने बताया कि उनके भाई श्रीओम अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान रहे हैं. जूनियर एशियाड में उन्होंने गोल्ड मेडल के अलावा आर्मी में कलर व अन्य मेडल भी जीते हैं. श्रीओम गांव के दूसरे जवान हैं जो देश रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details