हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत - हरियाणा पुलिस

दादरी के प्रेम नगार इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव, परिजनों का कहना अवैध संबंधों के चलते पति ने की हत्या.

संदिग्ध परिस्थिति में मिला विवाहिता का शव

By

Published : Oct 29, 2019, 8:43 PM IST

चरखी-दादरी: दादरी शहर के प्रेम नगर क्षेत्र में मंगलवार शाम एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकी मिली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से उतारा और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई साथ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं डीएसपी शमशेर दहिया मौके पर पहुंचकर और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया.

'अवैध संबंधों के चलते की हत्या'
विवाहिता के परिजनों ने पति पर दूसरी महिला से अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए ससुरालियों द्वारा हत्या की साजिश रचने की बात कही है.

संदिग्ध परिस्थिति में मिला विवाहिता का शव
मृतका के पिता सुखबीर सिंह ने बताया कि उसकी बेटी का पति हरियाणा पुलिस में झज्जर तैनात है. देर रात उसकी बेटी की पति से झगड़ा भी हुआ था और सुबह अपनी सर्विस रिवाल्वर घर छोड़कर फरार हो. पिता ने बताया कि उसकी बेटी पिंकी का अपने पति से अवैध संबंधों को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके कारण उसकी बेटी की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया.

ये भी पढ़ें:अंबाला छावनी: रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग, रेलवे को हुआ पांच लाख का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details