हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दादरी में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हरकत में आया प्रशासन, कई गांव हुए सील - charkhi dadri coronavirus

चरखी दादरी के हिंडोल गांव में कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. हिंडोल गांव के आस पास के सभी गांवों को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है.

दादरी में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हरकत में आया प्रशासन, कई गांव हुए सील
दादरी में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हरकत में आया प्रशासन, कई गांव हुए सील

By

Published : Apr 7, 2020, 5:15 PM IST

चरखी दादरी: जिले के हिंडोल गांव में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए आसपास के सात किलोमीटर एरिया में आने वाले गांवों को प्रतिबंधित एरिया घोषित कर दिया है. तीन गांवों को कंटेनमेंट व चार गांवों में बफर जोन करते हुए गांव की सीमाएं सील कर दी गई हैं.

एहतिहात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सभी क्षेत्रों में सक्रीनिंग शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा पॉजिटिव स आने पर संपर्क में रहे 30 अन्य लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. जिनमें निजामुद्दीन से लौटे 17 जमाती भी शामिल हैं.

वहीं 38 संदिग्धों को आइसोलेट किया गया है. बता दें कि सोमवार को आई रिपोर्ट में दादरी जिला के गांव हिंडोल निवासी 60 वर्षीय रहमान पॉजिटिव मिला था. जिसके बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर आ गया.

पॉजिटिव केस मिलने वाले गांव के आसपास के 7 किलोमीटर क्षेत्र को बफर जोन घोषित करते हुए सभी गांवों की सीमाएं सील कर दी गई. गांवों के रास्तों को रस्सी बांधकर बंद किया गया है.

डीएसपी बली सिंह ने बताया कि सभी प्रतिबंधित गांवों में ग्रामीणों ने अपने स्तर पर रास्तों को बंद किया है. वहीं पुलिस द्वारा मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी करते हुए आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है.

डिप्टी सीएमओ डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि जारी आदेशों में गांव हिंडाल के आसपास कंटेनमेंट और बफर जोन घोषित किया गया है. साथ ही कंटेनमेंट जोन में घर-घर स्क्रीनिंग व थर्मल स्कैनिंग के लिए आशा व एएनएम की 16 टीम गठित की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details