चरखी दादरी: टिड्डी दल ने चरखी दादरी जिले में तीसरी बार फसलों पर हमला बोल दिया है. बुधवार को टिड्डी दल ने जिले के आधा दर्जन गांव में प्रवेश किया, हालांकि किसानों ने बर्तन बजाकर टिड्डी दल को भगाने का प्रयास भी किया.
प्रशासन के साथ-साथ कृषि अधिकारी भी टिड्डी दल को लेकर पूरी तरह से सर्तक हैं. मंगलवार रात करीब 9 बजे टिड्डी दल ने दादरी जिले के गांव इमलोटा, मोरवाला, स्वरूपगढ़ और नीमली में हमला बोला. गांव वालों ने जैसे ही टिड्डी दल को देखा, वैसे ही वो सक्रिय हो गए.
बता दें कि गांव वालों को पहले ही कृषि विभाग ने अवगत करवा दिया था. बुधवार सुबह से टिड्डी दल ने जिले के गांव मोड़ी, मकड़ानी, मकड़ाना, बलकरा, ऊण और रानीला सहित कई गांवों में फसलों पर धावा बोला. इस दौरान किसानों ने ट्रैक्टर का साइलेंसर, ढोल, पीपे, बाल्टी आदि से टिड्डी दल को रोकने की कोशिश की.