चरखी दादरीः पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन और चरखी दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि पशुधन विकास बोर्ड का काम गायों को एकत्रित करना नहीं, बल्कि पशुओं के लिए योजनाएं क्रियांवित करना है. प्रदेश में घूम रही आवारा गायों का समाधान करना उनका कार्य नहीं है. फिर भी ऐसी गायों के पानी और चारा के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएंगे. सोमबीर सांगवान ने कहा कि इसके लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
स्काउट एंड गाइड के कार्यक्रम में पहुंचे थे सोमबीर सांगवान
सोमबीर सांगवान दादरी में स्काउट एंड गाइड की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान सोमबीर सांगवान ने पर्यावरण स्वच्छता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि स्काउट एंड गाइड कार्यक्रम के दौरान युवाओं को आगे बढ़ने के लिए जानकारी मिलती हैं और देश के लिए कार्य करने के वाले युवाओं को प्रेरणा भी मिलती है.