हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: कंज्यूमर कोर्ट को लघु सचिवालय से बाहर शिफ्ट किए जाने पर फूटा वकीलों का गुस्सा, धरना प्रदर्शन शुरू - चरखी दादरी वकील धरना

जिला प्रशासन द्वारा कुछ रोज पहले कंज्यूमर कोर्ट को लघु सचिवालय से बाजार में शिफ्ट कर दिया गया था, जिसके चलते वकीलों के साथ-साथ आमजन को भी काफी परेशानियां हो रही हैं. इसी के चलते वकीलों द्वारा धरना दिया गया है.

charkhi dadri lawyers protest consumer court
कंज्यूमर कोर्ट को लघु सचिवालय से बाहर शिफ्ट किए जाने पर फूटा वकीलों का गुस्सा

By

Published : Mar 3, 2021, 4:01 PM IST

चरखी दादरी: जिला कंज्यूमर कोर्ट को लघु सचिवालय से बाहर बाजार में शिफ्ट करने के विरोध में वकीलों ने हड़ताल करते हुए रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान वकीलों ने कंज्यूमर कोर्ट को वापिस लघु सचिवालय में शिफ्ट करने की मांग की और फिर धरने पर बैठ गए. विरोध कर रहे वकीलों ने अल्टीमेटम दिया कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक धरना जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:चरखी दादरी: रोड किनारे दवाई मिलने का मामला, स्वास्थ्य विभाग की 17 टीमें कर रही जांच

बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा कुछ रोज पहले कंज्यूमर कोर्ट को लघु सचिवालय से बाजार में शिफ्ट कर दिया गया था, जिसके चलते वकीलों के साथ-साथ आमजन को भी काफी परेशानियां हो रही हैं. इसी के चलते जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र मेहड़ा की अध्यक्षता में मीटिंग करते हुए डीसी कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन किया गया.

कंज्यूमर कोर्ट को लघु सचिवालय से बाहर शिफ्ट किए जाने पर फूटा वकीलों का गुस्सा

इस दौरान वकीलों ने वर्क सस्पेंड करते हुए प्रशासन के खिलाफ रोष जताया और नारेबाजी की औप फिर बाद में डीसी कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया. यहां वकीलों ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक कंज्यूमर कोर्ट वापिस लघु सचिवालय में शिफ्ट नहीं होता, धरना अनिश्चितकालीन चलेगा.

ये भी पढ़ें:चरखी दादरी: महिला दिवस पखवाड़ा के तहत छात्राओं को बनाया गया एक दिन का अधिकारी

वहीं बार प्रधान सुरेंद्र मेहड़ा ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन द्वारा वकीलों ने एकजुट होकर जिला कंज्यूमर कोर्ट को स्थापित किया था. लेकिन प्रशासन ने कंज्यूमर कोर्ट को लघु सचिवालय से बाहर बाजार में शिफ्ट कर दिया है. ऐसे में वकीलों के साथ-साथ आमजन को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कंज्यूटर कोर्ट वापिस लघु सचिवालय में ही शिफ्ट हो, अगर ऐसा नहीं होता है तो वकीलों का वर्क सस्पेंड जारी रहेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details